Home समाचार जी-20 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी की विश्व के प्रमुख नेताओं से मुलाकात,...

जी-20 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी की विश्व के प्रमुख नेताओं से मुलाकात, देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर विश्व के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। इस सम्मेलन में यूरोपीय यूनियन समेत 19 देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ द्विपक्षीय बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल से द्विपक्षीय मुलाकात कर भारत-जर्मनी के बीच रिश्तों को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से भी आपसी मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से भी मुलाकात की।

उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच इस द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, इसमें व्यापार, आतंकवाद जैसे विषय शामिल थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो से मुलाकात की।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से भी आपसी मुद्दों पर बात की।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने व्यापार तथा निवेश, रक्षा एवं समुद्री मोर्चों पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ कई अन्य विश्व नेताओं से भी मुलाकात की।

Leave a Reply