Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की पैसिफिक द्वीप देशों के नेताओं के साथ मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने की पैसिफिक द्वीप देशों के नेताओं के साथ मुलाकात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान प्रशांत द्वीप के देशों के नेताओं के साथ मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने हिंद-प्रशांत द्वीप राष्‍ट्रों की विकास संबंधी प्राथमिकताओं के प्रति भारत की वचनबद्धता व्‍यक्‍त की।

प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्‍वास के मंत्र के अंतर्गत इन देशों में प्रभावशाली विकास परिेयाजनाओं के लिए एक करोड़ बीस लाख अमरीकी डॉलर के अनुदान की घोषणा की।

इससे इस क्षेत्र के प्रत्‍येक देश को दस लाख डॉलर मिलेंगे जबकि वह अपनी पसंद की परियोजना में निवेश कर सके।

इसके अतिरिक्‍त प्रत्‍येक देश की जरुरत के लिए पन्‍द्रह करोड़ डॉलर की रियायती ऋण सुविधा की भी घोषणा की गई। जिसका लाभ ये सभी देश सौर और नवीकरणीय ऊर्जा तथा जलवायु परिवर्तन संबंधी परियोजनाओं में निवेश के लिए कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और हिंद प्रशांत द्वीपीय देशों के मूल्‍य समान हैं और उन्‍हें एक साझा भविष्‍य के लिए काम करना चाहिए।

उन्‍होंने समावेशी विकास नीतियां बनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया ताकि इस समूह के देशों के बीच असमानता दूर की जा सके।

देखिए वीडियो-

Leave a Reply