Home समाचार जी-20 समिट: राष्ट्रपति ट्रंप ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई, कहा- आप...

जी-20 समिट: राष्ट्रपति ट्रंप ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई, कहा- आप शानदार काम कर रहे हैं

SHARE

जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बधाई दी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आपको चुनाव में जीत की बधाई। आप शानदार काम कर रहे हैं। जब आप पहली बार चुनाव जीते थे तो कई सारे दल आपस में लड़ रहे थे। इस बार वो सभी दल साथ मिल कर आए हैं।

दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। भारत और अमेरिका के बीच इस समय टैरिफ को लेकर विवाद जारी है। इस सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुख्य रूप से चार मुद्दों ईरान, 5जी, द्विपक्षीय संबंध और रक्षा पर बातचीत हुई।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम लोग काफी अच्छे दोस्त हो गए हैं। हम इससे पहले इतने करीब कभी नहीं हुए हैं। आने वाले समय में हम सैन्य क्षेत्र में भी मिलकर काम करेंगे। हमारे बीच व्यापार को लेकर भी बातचीत हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई के लिए ट्रंप का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र और शांति के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास है।

देखिए फोटो-

 

 

Leave a Reply