Home समाचार सरकार की योजनाओं को कागज पर उकेरने वाले किसान से मिले प्रधानमंत्री...

सरकार की योजनाओं को कागज पर उकेरने वाले किसान से मिले प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जादू देश की जनता पर इस कदर हावी है कि लोग अपने पसंदीदा प्रधानमंत्री मोदी को कुछ न कुछ भेंट करते ही रहते हैं। अभी हाल ही में एक कलाकार सचिन ने पीएम मोदी की चॉक से बनी कलाकृति भेंट की जिसे पीएम मोदी ने खूब सराहा। अब उत्तर प्रदेश के फतेहपुर स्थित मलवां विकास खंड के छोटे से गांव यादगारपुर के मजरे दलाबलाखेड़ा में चाय की दुकान चलाने वाले किसान रूपनारायण सिह ने आठ महीने की कड़ी मेहनत के बाद 151 फीट लंबा पत्र तैयार किया है। इस 151 फीट लंबे पत्र के साथ पीएम मोदी किसान रूपनारायण और वह इतने प्रभावित हुए कि किसान को गले लिया।

किसान रूपनारायण ने पीएम मोदी के लिए पत्र तैयार करने में मोटे चार्ट पेपर का प्रयोग किया। इस गोटेदार पत्र में उन्होंने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्र निर्माण और सबका साथ-सबका विकास की सोच के लिए बधाई देने के साथ-साथ गांव स्तर पर आने वाली दिक्कतों का जिक्र भी किया है। 50 वर्षीय रूपनारायण हाईस्कूल पास हैं। वह चाय की दुकान चलाने के दौरान बचने वाला वक्त और रात का समय वह पत्र तैयार करने में देते थे।

Leave a Reply