Home समाचार पीएम मोदी के सब का साथ सब का विकास का उत्तम उदाहरण...

पीएम मोदी के सब का साथ सब का विकास का उत्तम उदाहरण है अमेठी की ऑर्डनेंस फैक्ट्री

SHARE

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पारंपरिक सीट रही लोकसभा सीट अमेठी में कोरवा ऑर्डनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और दुनिया के सामने सब का साथ सब का विकास का एक बार फिर उत्तम उदाहरण पेश किया है। इस प्रकार का भेदभाव रहित कोई बड़ा काम यूपीए सरकार के कार्यकाल में शायद ही देखने को मिला हो। रविवार के अमेठी में ऑर्डनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन करने के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारी सरकार में ही संभव है कि जहां जीते हुए सांसद से ज्यादा हारी हुई उम्मीदवार ने ज्यादा काम किया हो। इतना ही नहीं चुनाव के बाद भी सतत यहां के लोगों के संपर्क में हो। मालूम हो कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कई सालों से सांसद रहे राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थीं। हार के बाद भी वह अमेठी आती रहीं और यहां के लोगों से संपर्क बनाए रखा। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि उनकी सरकार विकास के मामले में हमारा क्षेत्र तुम्हारा क्षेत्र नहीं करती है। समान भाव से सब का साथ सब का विकास के मंत्र के आधार पर विकास करने में विश्वास करती है। इसी का नतीजा है कि सालों से उपेक्षित रही अमेठी में ऑर्डनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया है।

मोदी के इस कदम की रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की सराहना
अमेठी में एके-203 राइफलों के निर्माण के लिए ऑर्डनेंस फैक्ट्री के उद्घाटन करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी प्रशंसा की है। उन्होंने अमेठी-कालाश्निकोव हथियार फैक्ट्री को रूस-भारत की दोस्ती का प्रतीक बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा इस ऑर्डनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन कर मोदी ने जहां एक तरफ अपने देश की रक्षा क्षमता को सुदृढ़ किया है वहीं काफी मात्रा में रोजगार का भी सृजन किया है। अमेठी में भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड इकाई के अनावरण समारोह पर भेजे अपने संदेश में पुतिन ने कहा है कि दशकों से दोनों देशों के बीच चला आ रहा सैन्य और तकनीकी सहयोग का यह एक पड़ाव है। उन्होंने इससे आगे भारत में करीब 170 सैन्य और औद्योगिक सुविधाओं की स्थापना करने को ओर इशारा किया है

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के झूठ की खोली पोल
अमेठी में ऑर्डनेंस फैक्ट्री के उद्घाटन को लेकर जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश और प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की प्रशंसा की है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आदतन मोदी की आलोचना की है। राहुल गांधी को जहां अपने संसदीय क्षेत्र में ऑर्डनेंस फैक्ट्री के उद्घाटन से खुश होना चाहिए वहीं वे हैं कि मोदी विद्वेष से ग्रसित हैं। इतना ही नहीं उन्होंने झूठ बोलते हुए कहा है कि इस फैक्ट्री का उद्घाटन तो वह साल 2010 में ही कर चुके हैं। और इस फैक्ट्री से तभी से हथियारों का उत्पादन चल रहा है। लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूरे तथ्य के साथ उनके झूठ की पोल खोल दी है। राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने उस समय टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के हवाले उस पर सवाल खड़ा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने उस समय की सीएजी रिपोर्ट का हवाला दिया है जिसमें कहा गया था कि साल 2010 में हथियारों का उत्पादन तो दूर ऑर्डनेंस फैक्ट्री के लिए जरूरी जमीन तक का अधिग्रहण नहीं हुआ था।

सीएजी ने किया था ऑर्डनेंस फैक्ट्री की हकीकत का खुलासा
अगस्त 2010 के इंडिया टुडे के संस्करण में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अमेठी में बनी ऑर्डनेंस फैक्ट्री की हालत उस समय काफी दयनीय थी। सीएजी रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि नियंत्रक लेखा महा परीक्षक ने तो सरकार से तत्काल इस फैक्ट्री की समीक्षा करने को कहा था। सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेठी में ऑर्डनेंस फैक्ट्री के लिए जहां 60 एकड़ जमीन की जरूरत थी, लेकिन एचएएल (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) ने महज 34 एकड़ जमीन देने की पेशकश की थी। शेष 26 एकड़ जमीन को तो साल 2010 तक अधिग्रहण भी नहीं हुआ था। इस जमीन का मामला साल 2009 के नवंबर तक अटका रहा। अब सवाल उठता है कि जब जमीन का ही मामला 2009 के अंत तक लटका रहा तो फिर साल 2010 तक कैसे फैक्ट्री बनकर तैयार भी हो गई और हथियार का उत्पादन शुरू हो गया?

Leave a Reply