Home समाचार पूर्वोत्तर के 5 शहर हुए हाइटेक, पीएम मोदी ने किया इंटीग्रेटेड कमांड...

पूर्वोत्तर के 5 शहर हुए हाइटेक, पीएम मोदी ने किया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर के पांच शहरों, गंगटोक, नामची, पासीघाट, ईटानगर और अगरतला में इंटीग्रेटेड कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों से भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि इस नई शुरूआत का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हुई। स्मार्ट सिटी मिशन शहरों को उनकी क्षमता की पहचान करने में मदद देगा। ऐसे सेंटर विभिन्न सेवा नेटवर्क को एकीकृत करने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हैं।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इन पांच शहरों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को हाईटेक करने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निर्माण किया गया है। इसके तहत मजबूत बुनियादी ढांचा और स्वच्छ पर्यावरण के साथ ही स्मार्ट समाधान आधारित प्रौद्योगिकी भी विकसित की जाएगी। पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा, ट्रैफिक सिग्नल और इंडीकेटर्स लगाए जाएंगे। इस योजना पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे। शहरों में रहने वाले लोगों को बेहतर जीवन जीने के लिए, शिक्षा, रोजगार और मनोरंजन के अच्छे अवसरों की तलाश रहती है। लेकिन पहले की सरकारों ने शहरों का विकास टुकड़ों में किया। उनके पास एकीकृत विजन और मिशन का अभाव था जिसके कारण आज शहरों में रह रहे लोगों के जीने का अनुभव अच्छा नहीं है। लेकिन एकीकृत, सुनियोजित और दूरदर्शी योजनाओं के माध्यम से शहरों का पुनरूद्धार हो सकता है। इसलिए 25 जून, 2016 को स्मार्ट सिटी मिशन का शुभारंभ किया गया।

 

Leave a Reply