Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रगति के माध्‍यम से परियोजनाओं की समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रगति के माध्‍यम से परियोजनाओं की समीक्षा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रगति के माध्‍यम से 16 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेश की 61 हजार करोड़ रुपये लागत वाली 9 परियोजनाओं की समीक्षा की। प्रगति बैठक में प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय कृषि बाजार और आकांक्षी जिला कार्यक्रम की भी समीक्षा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि मंत्रालय को निर्देश दिया कि पराली जलाने से रोकने के लिए उत्‍तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के किसानों को पराली के निपटान के उपकरणों के वितरण में प्राथमिकता दें।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा से संबंधित मुद्दों पर ध्‍यान केंद्रित करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने यह भी कहा कि पिछड़े जिलों को राष्‍ट्रीय औसत के स्‍तर पर लाने के लिए समय सीमा निर्धारित की जानी चाहिए।

आकांक्षी जिला कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को 49 कामकाजी संकेतक पर आधारित डैशबोर्ड के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने आकांक्षी जिलों में नौजवान अधिकारियों की तैनाती पर भी जोर दिया।

प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय कृषि बाजार मंच की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई, जिससे किसानों को उनकी उपज के लिए बेहतर दाम दिलाने में मदद मिली है। अब किसानों के खातों में सीधे ई-पेमेंट के जरिए पैसा भेजा जा रहा है। जम्‍मू-कश्‍मीर में समन्वित ई-मंडियों के विकास में हुई प्रगति की भी समीक्षा की गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने अवसंरचना संपर्क परियोजनाओं, कटरा-बनिहाल रेलवे लाइन, आईजोल-तूईपांग राजमार्ग परियोजना और दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे के निर्माण में हुई प्रगति की भी समीक्षा की। उन्‍होंने निर्देश दिया कि दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सपेसवे का कार्य मई, 2020 की नई समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाना चाहिए। उन्‍होंने राज्‍य सरकारों से लंबे समय से लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने को भी कहा।

Leave a Reply