Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर आम लोगों के साथ की मेट्रो...

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर आम लोगों के साथ की मेट्रो की सवारी, देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जब भी मौका मिलता है एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए जन सामान्य की सुविधाओं का प्रयोग करते हैं। शुक्रवार, 8 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर 9.4 किलोमीटर लंबे दिलशाद गार्डन- न्यू बस अड्डा सेक्शन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद के शहीद स्थल से दिल्ली के कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच आम लोगों के साथ मेट्रो में सवारी की। अपने बीच प्रधानमंत्री मोदी को पाकर यात्री बेहद खुश नजर आए और उनके साथ सेल्फी भी खींची।

प्रधानमंत्री इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो का सफर कर चुके हैं। मेट्रो यात्रा की कुछ झलकियां-

26 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर जाना था। दिल्ली में शाम के वक्त लोगों की परेशानी और दिक्कतों को देखते हुए पीएम मोदी ने जन सामान्य की तरह दिल्ली मेट्रो से कार्यक्रम स्थल तक का सफर तय किया। जिसने भी पीएम मोदी को मेट्रो में देखा, भौचक्क रह गया। अपने बीच पीएम मोदी को पाकर लोगों ने उनके साथ सेल्फी खिंचाई। कुछ यात्रियों ने प्रधानमंत्री से बातचीत भी की।

20 सितंबर 2018 नई दिल्‍ली में इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन एंड एक्‍पो सेंटर की आधारशिला कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्‍ली में द्वारका स्थित इस केन्‍द्र तक जाने के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो से यात्रा की। पीएम मोदी को अचानक मेट्रो में देख लोगों का उत्साह कई गुणा बढ़ गया।

09 जुलाई, 2018- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी साल जुलाई में दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जेई इन के साथ नोएडा में विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल फैक्टरी के उद्घाटन कार्यक्रम के स्थल तक जाने के लिए कुछ दूरी तक दिल्ली मेट्रो से यात्रा की।

13 अप्रैल, 2018 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मारक का उद्घाटन करने के लिए कार्यक्रम स्थल तक पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा की।

बाबा साहब भीम राव अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते पीएम मोदी।
बाबा साहब भीम राव अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते पीएम मोदी।
बाबा साहब भीम राव अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते पीएम मोदी।
बाबा साहब भीम राव अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते पीएम मोदी।
बाबा साहब भीम राव अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने के लिए प्लेटफार्म पर पीएम मोदी।

25 दिसंबर, 2017 को बोटनिकल गार्डन-कालकाजी मंदिर मेट्रो रेललाइन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने बॉटनिकल गार्डन स्टेशन से ओखला बर्ड अभयारण्य तक मेट्रो में सवारी की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाइक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उनके साथ थे।

10 अप्रैल, 2017 को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की यात्रा की। प्रधानमंत्री मेट्रो से सफर करते हुए मंडी हाउस से अक्षरधाम मंदिर स्टेशन आए। यहां अक्षरधाम मंदिर का दर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने श्री मोदी के साथ कई सेल्फी भी लीं और उसे ट्विटर से शेयर भी किया।

17 जून, 2017 को कोच्चि मेट्रो के प्रथम चरण को राष्ट्र को समर्पित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्ची मेट्रो की भी सवारी की। उसकी कुछ तस्वीरें –

28 नवंबर, 2017 को हैदराबाद मेट्रो को राष्ट्र को समर्पित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मेट्रो की भी सवारी की। उसकी कुछ तस्वीरें – 

25 जनवरी, 2016: राष्ट्रपति ओलांद को कराई मेट्रो की सवारी
प्रधानमंत्री मोदी ने 25 जनवरी, 2016 को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद के साथ दिल्ली मेट्रो की यात्रा का लुफ्ता उठाया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ओलांद दोनों ने ही दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से गुड़गांव तक की यात्रा की।

Leave a Reply