Home समाचार पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने किया मौजूदा चुनौतियों से...

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने किया मौजूदा चुनौतियों से निपटने का आह्वान

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में विश्व के सामने मौजूद चुनौतियों का उल्लेख किया। उन्होंने इन समस्याओं का साझा हल तलाशने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत पर बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होकर कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि जो देश आतंकवादियों को शरण दिए हुए है, उनके खिलाफ भी आवश्‍यक कदम उठाये जाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सदस्‍य देशों के साथ आर्थिक और व्‍यापारिक संबंध मजबूत करने के लिए तैयार है।

इस बार के शिखर सम्मेलन में पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन सहयोग की भावी दिशा और क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान मुख्य एजेंडा था। शिखर सम्मेलन में तीन वक्तव्यों को अपनाया गया। जिसमें निरंतरता के लिए साझेदारी, अवैध मादक पदार्थों के प्रसार को रोकना और देशों के बीच अपराधों को रोकने पर सहयोग करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply