Home समाचार जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ओसाका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भव्य...

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ओसाका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, लगे मोदी-मोदी के नारे

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, गुरुवार सुबह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के ओसाका पहुंचे। हवाई अड्डे पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ओसाका पहुंचने की जानकारी ट्वीट करके दी और भारतीय समुदाय की ओर से गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

ओसाका में 27 से 29 जून तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में यूरोपीय यूनियन समेत 19 देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन से अलग कई देशों के नेताओं से आपसी बातचीत भी करेंगे।

प्रधानमंत्री आज जापान के प्रधानमंत्री शिन्‍जो आबे से और शुक्रवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करेंगे।

शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख चुनौतियों का समाधान इस बैठक के मुख्य मुद्दा होंगे। उन्होंने कहा कि वैश्विक नेताओं के साथ दुनिया की प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा के लिए के लिए वह उत्सुक हैं।

शिखर सम्मेलन के चार सत्रों के दौरान मुक्त व्यापार और आर्थिक विकास, वैश्विक अर्थव्यवस्था और कराधान, वित्त और डिजिटल अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, वैश्विक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओसाका सम्मेलन भारत के लिए 2022 में जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करने का मजबूत आधार प्रदान करेगा, जब देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के साथ एक नए भारत की ओर बढ़ रहा होगा।

Leave a Reply