Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले रेल इंजन का...

प्रधानमंत्री मोदी ने डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले रेल इंजन का किया लोकार्पण, देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स में डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले रेल इंजन को झंडी दिखाकर रवाना किया। डीजल लोकोमोटिव वर्क्स ने दो डब्ल्यूडीजी3ए डीजल इंजनों को 10 हजार अश्वशक्ति वाले दोहरे इलेक्ट्रिक डब्ल्यूएजीसी3 लोको में परिवर्तित किया है। यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारतीय अनुसंधान एवं विकास नवाचार के जरिए किया गया है। परिवर्तित इंजनों से ग्रीन हाऊस गैस उत्सर्जन कम होगा और भारतीय रेल के लिए कारगर इंजन तैयार होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने 19 फरवरी को डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) परिसर में विद्युत इंजन के अलावा एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया, जिसमें डीरेका की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा को दिखाया गया है। इस अवसर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।

देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply