Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दी हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल के...

प्रधानमंत्री मोदी ने दी हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल के स्थापना दिवस पर बधाई

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़, केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। ट्विटर पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा, ‘प्राकृतिक सौंदर्य के धनी राज्य छत्तीसगढ़ के निवासियों को स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि विविध संस्कृतियों की संगम स्थली वाला यह प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़े।’

प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों को शुभकानाएं देते हुए कहा कि केरल के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के मेरे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई। राज्य के लोगों ने देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं राज्य के लोगों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश निरंतर प्रगति और विकास की राह पर आगे बढ़े।’

हरियाणा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘शौर्य और कौशल, जवान और किसान, प्राचीन संस्कृति और नव तकनीक की संगम स्थली हरियाणा के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। विकास की राह पर निरंतर अग्रसर यह प्रदेश आगे भी देश की समृद्धि में अपना अमूल्य योगदान देता रहे।’

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि कर्नाटक का आज राज्योत्सव दिवस है, जिसका भारत की प्रगति में उत्कृष्ट योगदान है। राज्य प्राकृतिक सुंदरता और प्रदेशवासी गर्मजोशी स्वभाव के लिए प्रसिद्ध हैं। मैं आने वाले दिनों में राज्य की प्रगति की कामना करता हूं।

Leave a Reply