Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दी पीएसएलवी-सी 47 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो टीम...

प्रधानमंत्री मोदी ने दी पीएसएलवी-सी 47 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो टीम को बधाई

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी कार्टोसैट-3 उपग्रह और अमरीका के एक दर्जन से अधिक नैनो उपग्रहों सहित पीएसएलवी-सी 47 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो की पूरी टीम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं स्वदेशी कार्टोसैट-3 उपग्रह और अमरीका के एक दर्जन से अधिक नैनो उपग्रहों सहित पीएसएलवी-सी 47 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। उन्नत कार्टोसैट-3 से हमारी हाई रिजोल्यूशन क्षमता बढ़ेगी। इसरो ने एक बार फिर से देश को गौरवान्वित किया है।’

आज, 27 नवंबर को सुबह 9.28 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड से पीएसएलवी-सी47 के जरिए कार्टोसैट-3 और अमेरिका के 13 नैनो सैटेलाइट एक साथ अंतरिक्ष में भेजे गए। सभी सैटेलाइट अपनी कक्षा में स्थापित कर दिए गए हैं। कार्टोसैट-3 एक सैन्य जासूसी उपग्रह है।

Leave a Reply