प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर तिरूवंतपुरम के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्री पद्मनाभस्वामी भगवान विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर को भगवान विष्णु के 108 ‘दिव्यदेशम’ में से एक के तौर पर जाना जाता है। देश के प्रमुख वैष्णव मंदिरों में शामिल यह ऐतिहासिक मंदिर तिरुअनंतपुरम के अनेक पर्यटन स्थलों में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर आगंतुकों के लिए कुछ सुविधाओं को शुरू किए जाने की निशानी के रूप में ‘आध्यात्मिक सर्किट का विकास: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर – अरनमुला – सबरीमला’ परियोजना पर एक पट्टिका का अनावरण किया।
देखिए फोटो-