Home समाचार संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य न्यायाधीश के डिनर में शामिल...

संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य न्यायाधीश के डिनर में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर देश के मुख्य न्यायाधीश के डिनर में शामिल हुए। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई और अन्य न्यायाधीशों से उनकी मुलाकात हुई। सुप्रीम कोर्ट के जज यहां संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर एकत्र हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी यहां करीब 50 मिनट तक रहे। यह पहली बार था, जब प्रधानमंत्री सर्वोच्च न्यायालय के जजों से मिलने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हों।

संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस रात्रिभोज में बांग्लादेश, म्यांमा, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के मुख्य न्यायाधीशों और अन्य न्यायाधीश भी उपस्थित थे। ये सभी बिम्सटेक सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आए हुए हैं। 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाने के लिए 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply