Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी सांसदों को दिए जल संचय के मंत्र

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी सांसदों को दिए जल संचय के मंत्र

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में बीजेपी सांसदों को जल संचय के लिए कई मंत्र दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को जल संचय पर खास ध्यान देने को कहा। उन्होंने सांसदों से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और वृक्षारोपण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में आयोजित बैठक में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में जल संचय के लिए रोड मैप पेश किया। शेखावत ने हर घर जल पहुंचाने की सरकार की प्रतिबद्धता पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया। पेयजल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए सांसदों की भागीदारी और भूमिका को भी इसमें रेखांकित करने की कोशिश की गई। जल संचय को लेकर राज्यों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता कराने का भी खाका पेश किया गया। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में उसके अलावा कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में नए संगठन महामंत्री बीएल संतोष का भी परिचय कराया गया।

देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply