Home समाचार भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में रविवार शाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मुख्यालय में करीब साढे 5 घंटे तक चली बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। बैठक में पहले हरियाणा के विषय पर चर्चा हुई।

इसके बाद महाराष्ट्र के मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान बैठक में दोनों राज्यों की एक-एक सीट पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों राज्‍यों में एक ही चरण में 21 अक्तूबर को चुनाव होना है। नामांकन की अंतिम तिथि चार अक्‍तूबर है।

इसके पहले संयुक्त राष्ट्र से स्वदेश लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। पार्टी नेताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सफल यात्रा के लिए बधाई दी।

Leave a Reply