Home समाचार ‘मन की बात’ में मोदी ने की बेटियों को सम्मानित और तंबाकू...

‘मन की बात’ में मोदी ने की बेटियों को सम्मानित और तंबाकू को ‘तिरस्कृत’ करने की अपील

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के तहत अपने तीसरे मासिक रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ की शुरुआत देश की महान गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बारे में बताने से किया। मोदी ने अपने इस लोकप्रिय कार्यक्रम के माध्यम से लता मंगेशकर के साथ अपनी बातचीत साझा की बल्कि यह भी बताया लता जी के साथ उनका भाई-बहन का रिश्ता। इतना ही नहीं मोदी ने अपनी मन की बात के माध्यम से देशवासियों से तंबाकू छोड़ने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से जानलेवा बीमारी घेर लेती है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देशवासियों को नवरात्रि समेत अन्य त्योहारों की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने इस बारी की दिवाली के अवसर पर बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम रखने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के तीसरी मन की बात की शुरुआत कुछ इस प्रकार की। उन्होंने कहा, ‘आज की मन की बात में देश की महान शख्सियत की बात करूंगा. हम सभी हिंदुस्तान वासियों को उनके प्रति बहुत सम्मान है और लगाव है। वे उम्र में हम सभी से बहुत बड़ी हैं, हम उन्हें लता दीदी  कहते हैं। लता दीदी 28 सितंबर को 90 वर्ष की हो रही हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी लता दीदी काफी ऐक्टिव हैं।’

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि, दशहरा, दिवाली, भाई दूज और छठ जैसे पावन पर्वों की देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियो, नवरात्रि के साथ ही, आज से, त्योहारों का माहौल फिर एक बार, नयी उमंग, नयी ऊर्जा, नया उत्साह, नए संकल्प से भर जाएगा।’

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा, ‘इस दिवाली नए तरीके से लक्ष्मीजी का स्वागत करें। दीपावली पर बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम रखें।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कई लोग खुशियों से वंचित हैं। इन त्योहारों पर उनके साथ खुशियां बांटें’

पीएम मोदी ने कहा, ‘इन त्योहारों का असली आनंद तभी है जब यह अंधेरा छठे और उजियारा फैले. हम वहां भी खुशियां बांटे जहां अभाव है। इन त्योहारों के मौके पर कई गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करें।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से पूछते हुए कहा कि क्या बार हम अपने-अपने घर में नए प्रकार से लक्ष्मी का स्वागत नहीं कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना गया है, क्योंकि बेटी सौभाग्य और समृद्धि लाती है, क्या इस बार हम अपने समाज में बेटियों के सम्मान के कार्यक्रम रख सकते हैं?:

इसके अलावा में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने टेनिस खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैच में हार के बाद भी उनका हौसला काबिल-ए-तारीफ है। जीवन में हार-जीत मायने नहीं रखती है। मेदवेदेव के हौसले ने दुनिया का दिल जीता।’

पीएम मोदी ने इसके साथ तंबाकू सेवन छोड़ने का आग्रह करते हुए कहा, ‘तंबाकू कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है। तम्बाकू से शरीर को भारी नुकसान होता है, सिगरेट के खतरे को लेकर किसी प्रकार का भ्रम नहीं है, उससे नुकसान होता है लेकिन ई सिगरेट का मामला बहुत ही अलग है, ई सिगरेट को लेकर लोगों में इतनी जागरूकता नहीं है।’

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सिस्टर मरियम थ्रेसिया का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘उन्होंने 50 साल के छोटे से जीवनकाल में मानवता की भलाई के लिए जो कार्य किया वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। पोप फ्रांसिस आने वाले 13 अक्टूबर को मरियम थ्रेसिया को संत घोषित करेंगे. ईसाई भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। वहीं गांधी जयंती का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बापू की 150वीं जन्म जयंती पर स्वच्छता का संकल्प लें। सिंगल यूज प्लास्टिक से आजादी का संकल्प लें।’ सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि इस दो अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें।

 पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाने वाले प्लॉगर युवा रिपुदमन से बात करते हुए उनकी पहल के लिए बधाई दी। इसके साथ ही उनके इस पहल को खेल मंत्रालय द्वारा इस 2 अक्टूबर को आगे बढ़ाने का भी आश्वासन दिया।

त्योहारों में गरीबों के चेहरे पर लाएं मुस्कान : मोदी

अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम के तहत इस बार की मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों में एक तरफ जहां अधिकांश घरों में रोशनी होती है वहीं उसी के सामने कुछ के घरों में अंधेरा होता है। कुछ के घरों में जहां मिठाइयां खराब हो रही होती हैं वहीं कुछ घरों में बच्चे मिठाई के लिए तरसते रहते हैं। त्योहारों का सही आनंद तभी है, जब हर जगह से अंधेरा छठे, उजियारा फैले। हमारा स्वभाव होना चाहिए कि हमारे घरों में जो अधिकता में है उसे जरूरतमंदों को जरूर दें। इस बार उन्होंने अपने इस कार्यक्रम की शुरुआत लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन की बधाई देकर की।

तंबाकू और ई सिगरेट सेहत के लिए बेहद हानिकारक: मोदी

इस बार की मन की बात में पीएम ने कहा कि तंबाकू और ई सिगरेट स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इसमें कई प्रकार के खतरनाक रसायन मिला होता है। उन्होंने कहा कि ई सिगरेट के बारे में गलत धारणा और भ्रांतियां फैलाई गई हैं। देश में ई सिगरेट प्रतिबंधित है। लेकिन इसके प्रचलन को भांपते हुए ही पीएम मोदी ने नशे की इस लत के दुष्प्रभावों को रेखांकित करते हुए देशवासियों को आगाह किया है। उन्होंने देशवासियों से तंबाकू और ई-सिगरेट का व्यसन छोड़ने की अपील की।

Leave a Reply