Home नरेंद्र मोदी विशेष तस्वीरों में देखिए: ह्यूस्टन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप में गजब...

तस्वीरों में देखिए: ह्यूस्टन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप में गजब की केमिस्ट्री

SHARE

अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को आयोजित मेगा शो हाउडी मोदी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई दी। विश्व के दो बड़े देशों के लोकप्रिय नेताओं ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया और संबोधन के बाद भी दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हाथ थामकर स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों का अभिवादन किया।

इतना ही नहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त बिताया। शायद ये पहला मौका था जब राष्ट्रपति ट्रंप ने किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का भाषण पूरे पचास मिनट सुना और उस पर लगातार ताली भी बजाई।

कार्यक्रम की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप एक दूसरे का हाथ थामे स्टेडियम में आए तो वहां मौजूद हजारों लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं ने कई बार एक दूसरे के कंधे पर हाथ राखा, हाथ पकड़ा और हथेली से ताली दी।

जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन खत्म कर राष्ट्रपति ट्रंप का हाथ पकड़ कर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया तो नजारा देखने लायक था।

जब दो शक्तिशाली राष्ट्रों के नेता एक साथ बगैर किसी प्रोटोकाल के आम नागरिकों के बीच घूम रहे थे, तो हर कोई उनसे मिलने के लिए लालयित था।

ये कुछ ऐसे दृश्य थे जो भारतीय और अमेरिकी ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों की आंखों में वर्षों तक बसे रहेंगे।

 

Leave a Reply