Home नरेंद्र मोदी विशेष व्यापारी सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- भामाशाह के संबल ने महाराणा प्रताप...

व्यापारी सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- भामाशाह के संबल ने महाराणा प्रताप की ताकत को दोगुना कर दिया था

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों को 50 लाख रुपये तक बिना जमानत ऋण देने का वादा किया है। नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को राष्ट्रीय व्यापारी धन्यवाद महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते पांच वर्षों के दौरान पूरी ईमानदारी से कारोबार और कारोबारियों के जीवन को सुगम बनाने की कोशिश की है। पांच साल के दौरान हमारी सरकार ने 1500 कानून खत्म किए। साथ ही यह सुनिश्चित किया कि व्यापारी बिना किसी तनाव के काम करें। देश की अर्थव्यवस्था में ईमानदारी और पारदर्शिता बढ़ेगी तो यह देश के विकास में मददगार होगी। पीएम मोदी ने इस मौके पर विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस से जुड़े जमाखोरों ने महंगाई का फायदा उठाया और व्यापारियों को बदनाम करने का काम किया। पीएम मोदी ने कहा, “आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आपने हर कदम पर मेरा समर्थन किया, देश को आगे बढ़ाने में मेरा समर्थन किया। पिछले 5 साल में मैंने भी आपके कामकाज और जीवन को सुगम करने की कोशिश की है। इसलिए, आप सभी टेंशन फ्री होकर बिना किसी डर के काम करें। देश की अर्थव्यवस्था में ईमानदारी, पारदर्शिता बढ़ेगी तो यह देश के विकास में मददगार साबित होगी। व्यापारियों ने हमेशा देश के बारे में सोचा है। देश की जरूरत के साथ खुद को जोड़ा है। भामाशाह के संबल ने महाराणा प्रताप की ताकत को दोगुना कर दिया था। ये हमारे देश के व्यापारियों की ही ताकत थी कि हमारा देश सोने की चिड़िया कहा जाता था।”

पीएम मोदी ने कहा, “भारत के व्यापारियों ने कंबोडिया से लेकर ईरान तक, दुनिया के कोने-कोने तक देश की संस्कृति का विस्तार किया था। मैं आपकी जिस बात से प्रभावित हूं, वो है आपकी मेहनत। 12-12 घंटे तक आप दुकान में अपने-आपको कैद करके व्यापार ही नहीं करते, बल्कि सच्चे अर्थों में जनता की सेवा करते हैं। हमारे व्यापारी वर्ग की साधना और तपस्या सदियों से हमारे देश को बहुत कुछ देती आई है।”पीएम मोदी ने कहा, “पहले देश में कारोबारियों को ‘जंगल का कानून’ और ‘कानूनों के जंगल’ से जूझना पड़ता था। हमने 5 साल में 1500 कानून खत्म किए। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है। ईज ऑफ लिविंग मेरा मकसद है। आपने देखा होगा कि उस दिशा में हम कैसे आगे बढ़ रहे हैं। दुनिया भर के फॉर्म हमने खत्म कर दिए। सरलता ला रहे हैं। पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए दर्जनों फॉर्म भरने पड़ते थे। हमने इसकी संख्या काफी कम कर दी।”

विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ ही जीएसटी की सफलता की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आपके सहयोग से ही ‘वन नेशन वन टैक्स’ का सपना साकार हुआ है। अलग-अलग राज्यों में टैक्स नहीं देना पड़ता है। सड़कों पर ट्रकों की कतारें कम हो गई हैं। यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि जीएसटी के बाद व्यापार में पारदर्शिता आई है। इसलिए ही, रजिस्टर्ड व्यापारियों की संख्या दोगुनी हो गई है। इससे राज्यों का राजस्व डेढ़ गुना बढ़ गया है। इस देश का व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। हम उन्हें जितना सहयोग दे सकें, कम है। आज 98 प्रतिशत चीजें 18 प्रतिशत से कम के स्लैब में हैं।”

केंद्र सरकार के आर्थिक सुधारों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 23 मई के बाद एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने पर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा। यह व्यापारियों और सरकार के बीच व्यवस्थित संवाद का मैकनिज्म तैयार करेगा।

Leave a Reply