Home नरेंद्र मोदी विशेष दिल्ली में खिचड़ी सरकार बनाने के कांग्रेस और महामिलावटी दलों के मंसूबे...

दिल्ली में खिचड़ी सरकार बनाने के कांग्रेस और महामिलावटी दलों के मंसूबे ध्वस्त हो चुके हैं- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पांच चरणों के मतदान के बाद स्पष्ट है कि दिल्ली में खिचड़ी सरकार बनाने के कांग्रेस और महामिलावटी दलों के मंसूबे ध्वस्त हो चुके हैं। हरियाणा के फतेहाबाद में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस सरकाराें ने किसानों की जमीनें हथियाने का खेल खेला। रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं। फिर एक बार हमारी सरकार बनेगी तो आपका चौकीदार इन महाठगों को जेल तक पहुंचाएगा। लूट का माल उन्‍हें लौटाना ही होगा। कांग्रेस चाहती है कि देशद्रा‍ेहियों को खुली छूट मिले। अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा किसान और जवान के साथ है। हम 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे। पीएम मोदी आज हरियाणा और दिल्ली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। फतेहाबाद के बाद कुरुक्षेत्र और दिल्ली में प्रधानमंत्री की सभाएं तय हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, “यहां सिरसा के साथ-साथ हिसार और दूसरे हिस्सों से भी बड़ी संख्या में साथी आए हैं। आप सभी का मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। मेरा सौभाग्य है कि आज गुरुओं और गुरुद्वारों की धरती पर आप सभी के बीच आने के अवसर मिला है। मैं सभी संतों और गुरुओं को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। देश में वोटिंग के 5 चरण हो चुके हैं और अब स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है। 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे, तो उस दिन शाम तक पता चल जाएगा कि फिर एक बार…मोदी सरकार। कांग्रेस और उसके सभी महामिलावटी साथियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। दिल्ली में खिचड़ी सरकार बनाने के उसके सारे मंसूबे ध्वस्त हो गए हैं।”  

मजबूत भारत के लिए भारतीय जनता पार्टी और अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपका यह चौकीदार देश को जिताने के लिए, भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए दिन-रात आपकी सेवा में जुटा है। 2014 में आपके आशीर्वाद से दिल्ली में जो मजबूत सरकार बनी और मुझे सेवा करने का मौका मिला, उसके कारण ही दुनिया में आज हिन्दुस्तान का डंका बज रहा है। कोई राष्ट्र अपनी रक्षा नीति को मजबूत किए बिना विश्व शक्ति नहीं बन सकता।”

पीएम मोदी ने कहा, “आपने जो मजबूत सरकार दिल्ली में बनाई, उसने अपने शूरवीरों की भुजाओं में नई ताकत दे दी, उनके हाथ खोल दिए। अब हमारे सपूत पाकिस्तान के भीतर आंतकियों के अड्डे में घुसकर मारते हैं। पहली सर्जिकल स्ट्राइक में हम जमीन से गए। दूसरा स्ट्राइक किया तो एयर स्ट्राइक करके हमने दुश्मनों को घर में घुसकर मारा। तमाम आतंकी हमलों का गुनहगार मसूद अजहर अब ग्लोबल टेररिस्ट घोषित हो चुका है।”   

पीएम मोदी ने कहा, “वन रैंक वन पेंशन के तहत अब तक हमने 35,000 करोड़ रुपये सेना के परिवारों में पहुंचा दिए। जो काम 70 साल से नहीं हुआ, वो काम आपके चौकीदार ने किया। हमने नेशनल वॉर मेमोरियल और नेशनल पुलिस मेमोरियल बनाया। मेरा हरियाणा के लोगों से आग्रह है कि यहां के जिन-जिन गांवों के सपूत शहीद हुए हैं, उन गांव के लोगों को शहीदों को श्रद्धांजलि दने के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल और नेशनल पुलिस मेमोरियल जरूर जाना चाहिए। अपने गांव के शहीद जवान को एक फूल जरूर चढ़ाएं।”

गीतानगरी कुरुक्षेत्र की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आजादी के समय से ही हिन्दुस्तान के किसानों के हक का पानी पाकिस्तान की नदियों में जा रहा है। अब आपका ये चौकीदार देश के हक का एक-एक बूंद पानी भारत के किसानों तक पहुंचाने का संकल्प ले चुका है और यह काम करके रहेगा। अब एक बूंद भी पानी जो हिन्दुस्तान के हक का है, वो पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसके लिए अनेक परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। आने वाले 5 वर्षों में ऐसे अनेक प्रोजेक्ट हम खड़े करेंगे, जिससे हरियाणा सहित देश के दूसरे हिस्सों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो पाएगा। हरियाणा ‘जय जवान जय किसान’ का स्वर्ग है। यहां के अन्नदाता, हमारे किसान पूरे देश के लिए मिसाल हैं। हम कृषि व्यवस्था को कम लागत वाला और पारदर्शी बनाने का काम कर रहे हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, “छोटे किसानों के खातों में सीधी मदद आनी शुरू हो गई है। छोटे व्यापारी साथियों पर भी हमारा ध्यान है। हमने तय किया है कि देश में एक राष्ट्रीय व्यापारी आयोग बने। छोटे किसानों और मजदूरों के लिए 60 साल की उम्र के बाद हम पेंशन की व्यवस्था भी करने वाले हैं। हरियाणा बीते 5 वर्षों में एक बहुत बड़े परिवर्तन का गवाह रहा है। पानीपत से ही ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का अभियान मैंने शुरू किया था। हरियाणा ने इन 5 वर्षों में बेटियों का बहुत ध्यान रखा है। आपने मेरा और देश का मान रखा है। हरियाणा की बेटियां भारत को गौरवान्वित कर रही हैं। मेरा तो सपना है कि भारत स्पोर्टिंग सुपरपावर बने। इसमें हरियाणा के सपूतों, विशेषकर बेटियों की बड़ी भूमिका होने वाली है।”

Leave a Reply