Home नरेंद्र मोदी विशेष भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध अपने संकल्प को सिद्ध करके दिखाया है-...

भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध अपने संकल्प को सिद्ध करके दिखाया है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के चुनावी दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी का करौली, सीकर और बीकानेर में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। करौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आतंकवाद को लेकर सरकार की सफलता की चर्चा की। साथ ही, यूपीए सरकार के दौरान आतंकवाद पर नकेल नहीं कसे जाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की।    

पीएम मोदी ने कहा, “आज जब हम सभी यहां एकत्र हुए हैं, तो उसी समय देश के पूर्वी और दक्षिणी तटीय इलाकों में रहने वाले हमारे लाखों परिवार एक भीषण चक्रवात का मुकाबला कर रहे हैं। उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी की सरकारों के साथ केंद्र सरकार लगातार संपर्क में है। अब से कुछ देर पहले ही मैंने अफसरों से ताजा अपडेट लिया है। हालात से निपटने के लिए कल भी मैंने चुनाव की अपनी आपाधापी के बीच विस्तार से एक समीक्षा बैठक की। कल हम संबंधित राज्य सरकारों को एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा राशि एडवांस में रिलीज कर चुके हैं। एनडीआरएफ, भारतीय कोस्ट गार्ड, भारतीय नौसेना और थलसेना पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशासन के साथ जुटे हैं। मैं चक्रवात से प्रभावित राज्यों और वहां के लोगों को भरोसा देना चाहता हूं कि सरकार संकट के समय उनके साथ खड़ी है। बड़ी से बड़ी मुश्किल में हम सभी भारतीयों का एकजुट होकर मुकाबला करना एक भारत श्रेष्ठ भारत की ही पहचान है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पांच वर्ष पहले राजस्थान और देश ने एक भरोसे के साथ अपने इस सेवक को काम करने का अवसर दिया था। राष्ट्रवाद से ओतप्रोत इस माटी के एक-एक जन ने यह सोचकर सभी सीटें भाजपा को दी थी कि देश की धाक दुनिया में हो। आज पूरी दुनिया भारत की आवाज सुन रही है कि नहीं? अभी दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन, आतंकवादियों का सरगना मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया है। पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का यह आका बरसों से भारत को घाव पर घाव दे रहा था। राजस्थान की अनेक वीर माताओं ने अपने वीर बेटे खोए, राजस्थान के अनेक सपूत शहीद हुए। लेकिन, अब इस आतंकी का पाकिस्तान में मौज करना मुश्किल हो गया है।”

पीएम मोदी ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और अब आतंकवादियों के सरगना, उनके मंसूबों पर यह तीसरी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइक हुई है। आप मुझे बताइए, पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई कि नहीं? हमने यह साबित किया है कि जम्मू-कश्मीर के दो या तीन जिलों को छोड़कर आतंकी अब अपनी मनमर्जी से सेना और नागरिकों पर कोई हमला नहीं कर सकते। हमने आतंक के विरुद्ध अपने संकल्प को सिद्ध करके दिखाया है।”

केंद्र सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस क्षेत्र की पानी की समस्या से मैं भली-भांति परिचित हूं। इस चुनौती को दूर करने के लिए मैंने तय किया है और भाजपा के संकल्प पत्र में घोषित भी किया है कि अब हम पानी के लिए एक अलग जलशक्ति मंत्रालय बनाएंगे। इसके माध्यम से देश की पानी की समस्या को हम प्राथमिकता देना चाहते हैं। इसके माध्यम से देश की नदियों, समंदर और बरसात के पानी का उपयोग कर उसे घर, खेत तक पहुंचाने का काम देश में पहली बार किया जाएगा। इस क्षेत्र में ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट का काम भी आगे बढ़ाया जाएगा।”

सीकर की सभा में पीएम मोदी ने कहा, “हमने वन रैंक वन पेंशन के लिए 35000 करोड़ रुपये दिए। यूपीए सरकार ने इसके लिए सिर्फ 500 करोड़ रुपये तय किए थे। वर्षों से हमारे सैनिक देश में शहीदों की याद में एक नेशनल वॉर मेमोरियल की मांग कर रहे थे। आजादी के सात दशक बाद नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने का सौभाग्य इस चौकीदार को मिला।”

पीएम मोदी ने कहा, “एनडीए की सरकार ने बीते पांच वर्षों में महंगाई को नियंत्रित रखा है। यह पहली ऐसी सरकार है, जिसने टैक्स कम करने के साथ-साथ विकास की गति को दोगुना किया है। जो कर्मचारी, व्यापारी इनकम टैक्स भरते हैं, उनको बहुत बड़ी राहत सरकार ने दी है। पांच लाख रुपये तक की कर-योग्य आय को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है। हमारे युवा साथी सक्षम हों, साइंस और टेक्नोलॉजी में वो आगे बढ़ें, स्टार्ट-अप की दुनिया में भारत का नाम रोशन करें, इसके लिए बहुत बड़ा अभियान हमने चलाया है।”   

बीकानेर की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, “इस 6 मई को बीकानेर अपनी स्थापना का 532वां वर्ष मनाने जा रहा है। सभी बीकानेरवासियों को इस शुभ पर्व के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।” उपस्थित जनसागर से भारी मतदान की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपने कमल को वोट दिया और कमल ने कमाल कर दिया। आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में भारत की गूंज सुनाई दे रही है। मुझे विश्वास है कि एक बार फिर राजस्थान 2014 का रिकॉर्ड दोहराएगा और जीत का मार्जिन भी बढ़ाएगा।”

Leave a Reply