Home नरेंद्र मोदी विशेष एक-एक हिन्दुस्तानी इस चुनाव का सिपाही बन गया है- प्रधानमंत्री मोदी

एक-एक हिन्दुस्तानी इस चुनाव का सिपाही बन गया है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को गुजरात और राजस्थान के चुनावी दौर पर रहे। उन्होंने गुजरात के पाटन के साथ ही राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। पाटन में आतंकवाद के खिलाफ अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि या तो मैं रहूंगा या आतंकवाद। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को सेना पर भरोसा नहीं है, इसलिए उनके नेता सेना की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हैं। पहले आए दिन बम धमाके होते थे, आतंकी लोगों के आंख के आंसू सूखने नहीं देते थे। उरी और पुलवामा में आतंकी हमले हुए तो केंद्र सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी। पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुई और फिर एयर स्‍ट्राइक कर आतंकियों के अड्डे नष्ट किए गए। कांग्रेस नेता सेना की कार्रवाई पर भी सबूत मांगते हैं।

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी ने कहा, “ऐसी भयानक गर्मी में इतनी बड़ी तादाद में आप हमें आशीर्वाद देने आए, आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। एयर कंडीशन कमरों में बैठकर जीत और हार के हिसाब लगाने वालों को पता नहीं चलता है कि ऐसी भयंकर धूप में, ऐसी भयंकर गर्मी में नया भारत बनाने के लिए किस प्रकार से लोग जुड़ रहे हैं- ये दिल्ली के एसी कमरों में पता नहीं चलता है। हिन्दुस्तान में जहां-जहां गया हूं, एक अभूतपूर्व लहर मैंने देखी है। चुनाव मैंने भी बहुत देखे हैं। चुनाव लड़ा भी हूं, चुनाव लड़वाए भी हैं। चुनाव प्रचार भी किया है और आपकी तरह कभी नीचे बैठकर चुनाव अभियानों को देखा भी है। लेकिन, इस बार मैं देख रहा हूं कि हिन्दुस्तान का हर नागरिक इस चुनाव को अपनी जिम्मेवारी मान कर चल पड़ा है। एक-एक हिन्दुस्तानी इस चुनाव का सिपाही बन गया है। चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ रही है, उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, देश का उज्ज्वल भविष्य चाहने वाले हिन्दुस्तान के नागरिक चुनाव लड़ रहे हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, “130 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद और विश्वास के दम पर ही हमने गरीबी के खिलाफ, बीमारी के खिलाफ, अशिक्षा के खिलाफ, भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ, आतंकवाद के खिलाफ जम कर लड़ाई लड़ी है। हम देशवासियों के संगठित प्रयास का ही नतीजा है कि इन सभी लड़ाइयों में भारत को जीत हासिल हो रही है। हम सरकार के काम करने के तरीके में एक और बड़ा बदलाव लेकर आए हैं। हमारी सरकार ने सामान्य मानवी के जीवन में बदलाव के लिए न सिर्फ योजनाएं शुरू कीं, बल्कि उन्हें अंजाम तक भी पहुंचाया। भाजपा सरकार ने स्किल, स्पीड और स्केल को अपने काम करने का एक आधार बनाया, यानि काम ऐसा हो जो तेज गति से हो, बहुत बड़े पैमाने पर हो, और पूरी कुशलता से किया जाए। इसी का परिणाम है कि हर रोज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत करीब 70 हजार बहन-बेटियों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल रहा है। हर रोज सौभाग्य योजना के तहत लगभग 50 हजार घरों को बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। हर रोज जनधन योजना के तहत 2 लाख से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खोलने का हमारा रेट रहा। हर रोज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 हजार से अधिक घर बन रहे हैं।”

Leave a Reply