Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के नरउर गांव में छात्रों के साथ की...

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के नरउर गांव में छात्रों के साथ की बातचीत, देखिए फोटो

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार, 17 सितंबर को वाराणसी के नरउर गांव में स्कूली बच्चों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों के साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की और सफलता के मंत्र दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा, “विभिन्न कौशल को सीखना महत्वपूर्ण है। इससे आपको हमेशा मदद मिलेगी।” इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि वे सवाल पूछने में कभी ना घबराएं। सवाल पूछना, सीखने के लिए बहुत जरूरी चीज है। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से खेल को महत्व देने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘बाहर जाओ और खेलो, यह आवश्यक है।’ अपने बीच प्रधानमंत्री मोदी को पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। बच्चों ने कहा कि मोदी ‘काका’ ने उनसे कहा है कि ‘खेलोगे तो खिलोगे’। प्रधानमंत्री ने उन्हें मेहनत करके आगे बढ़ने की नसीहत दी और कहा कि जिंदगी में आने वाले परेशानियों से कभी ना घबराएं।

देखिए फोटो-

Leave a Reply