Home समाचार आखिर कैसे अनाप शनाप बढ़ रही है ‘मोदी विरोधी’ नेताओं की संपत्ति...

आखिर कैसे अनाप शनाप बढ़ रही है ‘मोदी विरोधी’ नेताओं की संपत्ति ?

SHARE

विपक्ष के तमाम दिग्गज अपनी सभी तिकड़मों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुकाबले क्यों खड़े नहीं हो पा रहे, इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका परिवारवाद और भ्रष्टाचार। ये सब जानते हैं कि गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक नरेन्द्र मोदी के जीवन और उनकी सादगी पर कोई असर नहीं दिखा। देश के सबसे शक्तिशाली पद पर रहने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा परिवार सामान्य नागरिक की जिंदगी जी रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कभी उनको कोई बेजा फायदा पहुंचाने की कोशिश नहीं की लेकिन सत्ता में बैठे उनके विरोधियों का कुनबा मौज उड़ा रहा है। उनकी संपत्ति दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है। आम भारतीय यही तुलना करता है तो उसे समझ में आ जाता है कि उसे नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा क्यों पसंद है।

नायडू का पोता उनसे 6 गुना अमीर

हाल में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जो अपनी संपत्ति घोषित की है, उसमें साफ दिख रहा है कि उनका परिवार किस तरह फल फूल रहा है। हैरत की बात ये है कि नाय़डू का 3 साल का पोता उनसे छह गुना ज्यादा अमीर है।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की घोषित संपत्ति एक साल में 12.5 करोड़ रुपये बढ़ चुकी है। इसी साल एसोसिएट फॉर डेमोक्रेटिक रीफॉर्म ने चंद्रबाबू नायडू सबसे अमीर मुख्यमंत्री बताया था। नायडू के शपथ पत्र के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 177 करोड़ रुपये है। उनकी घोषित संपत्ति की कुल कीमत एक साल में जबर्दस्त तरीके से बढ़ गई है। पिछले साल उन्होंने अपने परिवार की कुल संपत्ति 69.28 करोड़ बताई थी जो इस साल बढ़कर 81.83 करोड़ रुपये हो गई। मतलब घोषित संपत्ति में ही एक साल के भीतर 12.55 करोड़ रुपये का इजाफा। परिवारवार की राजनीति में चंद्र बाबू नायडू के उत्तराधिकारी माने जा रहे उनके बेटे नारा लोकेश की संपत्ति 15.21 करोड़ से बढ़कर 21.40 करोड़ हो चुकी है जबकि नारा लोकेश के तीन साल के बेटे देवांश की संपत्ति 11.54 करोड़ से 18.71 करोड़ रुपये हो गई।

भ्रष्टाचार और परिवारवाद का दंश

नायडू इस तरह के अकेले नेता नहीं हैं। चाहे मायावती हो, मुलायम सिंह हो या लालू यादव और उनका परिवार। इन सब पर बेहिसाब संपत्ति जोड़ने का आरोप लगा हुआ है। आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में इन सभी नेताओं पर कानून की नजर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मम्मी सोनिया गांधी पर भी नेशनल हेरॉल्ड केस में अनुचित फायदा लेने का केस चल रहा है। 

आम भारतीय को ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर नेताओं की संपत्ति का इस तरह अंधाधुंध बढ़ने का राज क्या है ? आखिर इस तरह संपत्ति बढ़ाने का ये फॉर्मूला वो अपने समर्थकों और आम वोटर को क्यों नहीं बताते।

Leave a Reply