Home विपक्ष विशेष मोदी-योगी में दरार डालने की विपक्ष की साजिश का भंडाफोड़

मोदी-योगी में दरार डालने की विपक्ष की साजिश का भंडाफोड़

SHARE

विपक्षी पार्टियां एक बार फिर बीजेपी नेताओं में मतभेद पैदा करने की साजिश में जुट गई है। इस बार ये काम और शातिर तरीके से हो रहा है। कभी अखिलेश यादव का करीब रहा अमित जानी अब उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना बना चुका है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अनाप शनाप अपील कर रहा है। लेकिन इस बार इस पर शिकंजा कस गया है।

उसने लखनऊ में “मोदी हटाओ, योगी लाओ” के नारे लिखे होर्डिंग लगाए थे जिसके बाद उसके संगठन के खिलाफ हजरतगंज थाने में आईपीसी की धारा 188, 505 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और

बीजेपी नेताओं में दरार डालने की साजिश

जानी ने “योगी नहीं, तो वोट नहीं” नारे के साथ उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने धर्म संसद का ऐलान किया था। साथ ही जनवरी तक भाजपा को राम मंदिर और जनसंख्या नियंत्रण के लिए संसद में कानून बनाने का अल्टीमेटम दिया था।


अमित जानी ने कहा था कि यदि राममंदिर और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मौन साधा गया तो 10 फरवरी को रमाबाई अम्बेडकर मैदान लखनऊ में पांच लाख हिन्दुओं के साथ धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। उसने ये भी दावा किया था कि योगीजी की वजह से ही पांच राज्यों में बीजेपी की लाज बच पाई है।

अखिलेश यादव का करीबी है अमित जानी

यूपी नवनिर्माण सेना बनाने वाला अमित जानी दरअसल समाजवादी पार्टी का नेता है और उसे पूर्व सीएम अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। अमित जानी 2012 में लखनऊ में बीएसपी प्रमुख मायावती की मूर्ति तोड़कर रातोंरात सुर्खियों में आया था। इस हरकत के बाद उस पर रासुका लगाकर जेल भेजा गया था।

अमित जानी के खिलाफ संगीन केस

मेरठ निवासी अमित जानी के खिलाफ पुलिस में कई संगीन मामले दर्ज हैं। मुंबई में उत्तर भारतीयों के खिलाफ यूपी में शिवसेना कार्यालय में तोड़फोड़ करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामलों में ये कई बार जेल जा चुका है। उसने बिना प्रशासन की अनुमति के बिसाहड़ा गांव में पंचायत करने की कोशिश की थी जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया था।

Leave a Reply