Home इतिहास के झरोखे में नरेन्द्र मोदी इतिहास के झरोखे में नरेन्द्र मोदीः 07 जुलाई

इतिहास के झरोखे में नरेन्द्र मोदीः 07 जुलाई

SHARE

07 जुलाई 2015
ताशकंद में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्रदा सुमन अर्पित किया
उजबेकिस्तान के राष्ट्रीय संग्राहलय का दौरा किया।
ताशकंद, उजबेकिस्तान, में हिन्दी भाषा के छात्रों और भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
कजाख्स्तान में पहुंचने पर भव्य स्वागत।
कजाख्स्तान के प्रधानमंत्री से मुलाकात और आपसी सबंधों पर बातचीत।
नजरबायेव यूनीवर्सिटी, अस्टाना, कजाख्स्तान में उदबोधन।
कजाख्स्तान के व्यापारिक समुदाय के प्रमुखों के साथ बैठक07 जुलाई 2016
मोजांबिक का दौरा।
मोजांबिक के राष्ट्रपति से मुलाकात और बातचीत।
मोजांबिक का दौरा पूरा कर, दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए।07 जुलाई 2017
G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के हैमबर्ग पहुंचे।
G-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।
G-20 सिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रध्यक्षों से मुलाकात।07 जुलाई 2018
जयपुर, राजस्थान का दौरा ।
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों से मुलाकात।
विकास योजनाओं का शिलान्यास।
जन रैली को संबोधित किया।

Leave a Reply