Home नरेंद्र मोदी विशेष आतंकियों को पता है कि मोदी पाताल से भी निकाल कर मारेगा-...

आतंकियों को पता है कि मोदी पाताल से भी निकाल कर मारेगा- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के अमरोहा और सहारनपुर के साथ ही उत्तराखंड के देहरादून में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा, इसके साथ ही कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग समाजवादी पार्टी के कुशासन को अभी भी भूले नहीं हैं। ‘बुआ’ और ‘बबुआ’ अपने स्वार्थ में मिल गए। देश की सुरक्षा और आतंकवाद के मसले पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकियों को पता है कि मोदी पाताल से भी निकाल कर मारेगा।  

अमरोहा में पीएम मोदी ने कहा, “बीते कुछ दिनों में मैंने देश के चारों कोनों- पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण- का दौरा किया है। पूर्ण बहुमत वाली सरकार के लिए, देश के हितों को हमेशा सबसे ऊपर रखने वाली सरकार के लिए, आपके विकास के लिए काम करने वाली सरकार के लिए देश भर में जो लहर चल रही है, वो आज मुझे यहां अमरोहा में भी दिखाई दे रही है। बीते 5 वर्षों में जिस तरह आपने इस चौकीदार का साथ दिया है, उसके लिए मैं बहुत विनम्रता के साथ आप सबको नमन करता हूं। आज आपके सामने शीश झुकाते हुए इस बात का भी गर्व है कि इन 5 सालों में मैंने देश का सिर झुकने नहीं दिया। पूरी दुनिया में आज देश की साख जितनी ऊंची है, उतनी पहले कभी नहीं रही। कल ही, आपके इस प्रधान सेवक को संयुक्त अरब अमीरात ने वहां का सर्वोच्च जायद मेडल देकर सम्मानित किया। यह 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।“

पीएम मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में पहले की बदहाल स्थिति को बदलने के लिए, निवेशकों को विश्वास दिलाने के लिए, एक ईमानदार कोशिश की जा रही है। अमरोहा का रिंग रोड हो, बाइपास हो, गंगा एक्सप्रेस-वे हो, हाइवे हो, गांव की सड़कें हों, रेलवे की कनेक्टिविटी हो, हर स्तर पर काम हो रहा है। पद्मावत एक्सप्रेस और आला हजरत एक्सप्रेस अब यहां रुकने लगी हैं। आने वाले समय में ऐसी सुविधाओं का विस्तार होना तय है। आपके इस चौकीदार ने बड़े-बड़ों की लाल बत्ती उतरवाई और गरीब के घर में बत्ती जलाई है।”

केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत यूपी के 77 लाख गरीब परिवारों के घरों तक मुफ्त में बिजली कनेक्शन पहुंचा। अमरोहा और शामली में एक लाख से अधिक गरीब परिवारों को बिजली की रोशनी मिल चुकी है। कई गांव जो गांगाजी की गोद में बसे थे, वहां खंभे नहीं लग सकते थे, तो उन्होंने रास्ता निकालकर सोलर पैनल लगवाया और बिजली पहुंचाई। उन्होंने कहा,”युवाओं और छोटे उद्यमियों के लिए एक करोड़ तक के ऋण की स्वीकृति ऑनलाइन करने की व्यवस्था हमने की। पूरे यूपी में स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी के करीब डेढ़ करोड़ मुद्रा लोन दिए गए हैं। गन्ना किसानों का पैसा उसी सीजन में चुकाया जाए, इसके लिए काम चल रहा है। फसल की लागत से डेढ़ गुना एमएसपी देने का काम भी हमने किया। पीएम किसान योजना के तहत यूपी के 2 करोड़ किसानों को हजारों करोड़ रुपये देने का काम भी चल रहा है।”

सहारनपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि इस चौकीदार के लिए जवान, नौजवान और किसान इन सबकी सुरक्षा, तरक्की तथा सम्मान- यही उनका ध्येय रहा है। उन्होंने कहा, “स्कूल में अलग शौचालय, घर-घर में इज्जत घर, ये बेटी का सम्मान है। घर में मुफ्त गैस कनेक्शन, महिलाओं के नाम पर पक्का घर, ये बेटी का सम्मान है। यूपी की करीब 90 लाख बेटियों को मुद्रा ऋण दिए गए। सुकन्या योजना के तहत 17 लाख बैंक खाते खुले, ये भी बेटियों की समृद्धि और सम्मान के लिए है। बेटियों पर अत्याचार करने वालों को फांसी के फंदे से लटकाने की व्यवस्था भी बेटियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया हमारा कदम है। मुस्लिम बहनों को महरम के बिना हज यात्रा का विश्वास मिला, ये भी बेटी का सम्मान है। तीन तलाक के कुचक्र से हमारी बेटियों को मुक्ति देने का संकल्प भी बेटियों का सम्मान और उनका जीवन बचाने का प्रयास है।“

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब आप मतदान करें तो याद रखें कि भाजपा को दिया गया आपका एक-एक वोट महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, मेहनती कारोबारियों को गुंडों और माफियाओं से बचाएगा, किसानों के लिए खुशहाली लाएगा, मजदूरों को जीने का सम्मान देगा, युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करेगा, न्यू इंडिया के सपनों को पंख देगा। इन सपनों की रक्षा हम सब चौकीदार मिलकर करेंगे।“ पीएम मोदी ने देशवासियों को कल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर याद किया।

उत्तराखंड के देहरादून में पीएम मोदी ने कहा, “हमारे मध्यमवर्ग का व्यक्ति कानून को मानता है, ईमानदारी से सरकार को पैसा देता है। आज करीब 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है, तो उसके पीछे हमारा ईमानदार करदाता है, हमारे मध्यम वर्ग का परिवार है। देश के 12 करोड़ किसान परिवारों को हर वर्ष 75 हजार करोड़ रुपये बैंक खाते में मिलना शुरू हो गया है, तो वो भी हमारे ईमानदार मध्यम वर्ग की वजह से ही संभव हो पाया है। सात करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त एलपीजी सिलिंडर मिला है, 1.5 करोड़ से अधिक परिवारों का अपना पक्का घर, 10 करोड़ गरीब परिवारों को शौचालय मिला है- ये सब ईमानदार करदाताओं के कारण संभव हुआ है।“  

Leave a Reply