Home समाचार पीएम मोदी का देश में दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं-उमा भारती

पीएम मोदी का देश में दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं-उमा भारती

SHARE
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the Mahatma Gandhi International Sanitation Convention (MGISC), at Rashtrapati Bhavan Cultural Centre, in New Delhi on October 02, 2018. The Union Minister for External Affairs, Smt. Sushma Swaraj, the Union Minister for Drinking Water & Sanitation, Sushri Uma Bharti, the Minister of State for Communications (I/C) and Railways, Shri Manoj Sinha, the Minister of State for Housing and Urban Affairs (I/C), Shri Hardeep Singh Puri and the Minister of State for Drinking Water & Sanitation, Shri Ramesh Chandappa Jigajinagi are also seen.

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने साफ कहा कि फिलहाल भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है, और उनका दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय है। उन्होंने न्यूज एजेंसी भाषा से बातचीत में कहा, ”हर सर्वेक्षण में सामने आया है कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है। अभी मोदी का दूर दूर तक विकल्प नहीं है ।

कर्नाटक के तुमकूर में पीएम का सम्मान करते हुए

राजनीतिक असहिष्णुता का शिकार मोदी

उन्होंने कहा कि भले ही कुछ विपक्षी दल असहिष्णुता का राग अलापते रहें लेकिन इसका सबसे ज्यादा  शिकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्यों की छोटी सी छोटी घटना के लिए ये दल पीएम मोदी से सवाल करते हैं। कहीं कोई छोटा कार्यकर्ता कोई बयान दे देता है और कटघरे में मोदी को खड़ा किया जाता है। विपक्षी दल पूरे समय मोदी पर प्रहार करने में ही लगे रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस को जनता से कटी और सत्ता लोलुप पार्टी बताते हुए कहा कि इसकी लोकप्रियता लगातार नीचे जा रही है। ऐसे में बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के आधार पर फिर से सत्ता में लौटेगी।

सबका साथ-सबका विकास का मंत्र

उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हर वर्ग का कल्याण कर रहे हैं। जनधन योजना के माध्यम से ही परिवार का बैंक खाता खुलना, स्वच्छ भारत अभियान को जनता की बढ़चढ़ कर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना, आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को इलाज के लिये इतनी बड़ी सहायता मिलना, यह सब बदलाव पीएम मोदी ही लाए हैं। अब तो गंगा की सफाई का कार्य भी दिखने लगा है।

राम मंदिर निर्माण में राहुल करें सहयोग

उमा भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से राम मंदिर निर्माण में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि खुद को शिवभक्त, जनेऊधारी, ब्राह्मण और कौल दत्तात्रेय गोत्र का बताने वाले राहुल गांधी से वह उम्मीद करती हैं कि वह मंदिर निर्माण के लिए पहल करेंगे और पूर्ण सहयोग की घोषणा करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस राम मंदिर के निर्माण में अड़चन डाल रही है और देश का माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply