Home नरेंद्र मोदी विशेष वडनगर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- अपनों के बीच आने की होती है...

वडनगर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- अपनों के बीच आने की होती है अलग अनुभूति

SHARE

प्रधानमंत्री बनने के बाद आज (08 अक्टूबर ) पहली बार नरेंद्र मोदी अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे। पीएम सबसे पहले अपने स्कूल बीएन हाईस्कूल गए। वहां उन्होंने मौजूद सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और जमीन पर बैठकर स्कूल की मिट्टी का तिलक अपने माथे पर लगाया। वडनगर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ”अपनों के बीच आने की अनुभूति अलग ही होती है। मैं यहां से नई ऊर्जा लेकर जा रहा हूं और जोश से काम करूंगा।”

इस दौरान पीएम ने कहा कि मैं अपने प्रयासों में कभी कमी नहीं आने दूंगा। प्रधानमंत्री ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता और टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा, ”डॉक्‍टर अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की गारंटी नहीं ने सकते हैं लेकिन स्‍वच्‍छता यह गारंटी ले सकती है।’ ‘प्रधानमंत्री ने भरुच में नर्मदा नदी के ऊपर बैराज के लिए नींव रखी और अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। 

‘वडनगर के प्यार ने मुझे भिगो दिया’
प्रधानमंत्री ने कहा, “वडनगर के लोगों के प्यार ने मुझे भिगो दिया है। मैं आपको और इस धरती को नमन करता हूं। इतना प्यार, दुलार दिल को छू लेने वाली घटना है।” उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ हूं, इसी मिट्टी के कारण हूं। इसी मिट्टी में और आपके बीच पला बढ़ा हूं। पीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने कुछ पुराने दोस्तों को देखा, अब उनते दांत नहीं बचे हैं।

‘नई ऊर्जा लेकर जा रहा हूं’
प्रधानमंत्री ने कहा, ”मैं यहां से आपके आशीर्वादों के साथ वापस जाऊंगा और भरोसा देता हूं कि देश के लिए और भी कड़ी मेहनत करुंगा। आज मैं जो कुछ भी हूं इस मिट्टी के संस्‍कारों की वजह से हूं।” उन्होंने कहा कि 15 साल बाद फिर एक नई ऊर्जा लेकर जा रहा हूं और देश के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करूंगा।

‘अटल जी ने बनाई थी हेल्थ पॉलिसी’
टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने हेल्‍थ पॉलिसी की बात भी की। उन्होंने कहा, ”जब अटलजी की सरकार थी, 15,17,18 साल पहले तब जा के हमारे देश में हेल्‍थ पॉलिसी बनी थी।” इसके बाद 10 साल तक ऐसी सरकार आई कि जिसे विकास से नफरत थी। अब हमने हेल्थ पॉलिसी को नई दिशा दी है।”

‘मिशन इंद्रधनुष को जन आंदोलन बनाएं’
प्रधानमंत्री ने टीकाकरण का जिक्र करते हुए कहा कि देश के लोगों से अपील की कि इंद्रधनुष आंदोलन को अपना आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि रक्तदान, अंगदान से जितना पुण्य कमाते हैं, उससे कहीं ज्यादा पुण्य आपको मिलेगा। उन्होंने कहा, “2018 तक ये आंदोलन चलेगा और जो टीकाकरण से दूर हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी कैडेट, सामाजिक संस्थाओं सभी से मेरा आग्रह है कि वो इसे अपना आंदोलन बनाएं। पीएम मोदी ने कहा, “हमारे देश में टीकाकारण 1985 से चल रहा है। लेकिन, वो एक सरकारी तौर पर चल रहा था। हमने इसे जन आंदोलन के तौर पर चलाने का प्रयास किया है।”

‘वडनगर में था बौद्ध भिक्षुओं का आश्रम’
प्रधानमंत्री ने कहा कि “जब मैं सीएम बना तो आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट से कहा कि मेरे गांव में खुदाई करें। आपको जानकर खुशी होगी कि जो कुछ भी खुदाई में मिला। वो दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र बना।” उन्होंने कहा कि एक मैगजीन ने इसे विस्तार से छापा है। चीनी दार्शनिक ह्वेन सांग जब यहां आए, तो उन्होंने लिखा कि यहां बौद्ध भिक्षुओं का आश्रम था।”

भोले बाबा ने दी जहर पीने और पचाने की शक्ति
वडनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”भोले बाबा के आशीर्वाद ने मुझे जहर पीने और उसे पचाने की शक्ति दी है। इसी क्षमता के कारण मैं 2001 से अपने खिलाफ विष वमन करने वाले सभी लोगों से निपट सका। इस क्षमता ने मुझे इन वर्षों में समर्पण के साथ मातृभूमि की सेवा करने की शक्ति दी।” उन्होंने कहा, ”मैंने अपनी यात्रा वडनगर से शुरू की और अब काशी पहुंच गया हूं। वडनगर की भांति काशी भी भोले बाबा की नगरी है। भोले बाबा के आशीर्वाद ने मुझे बहुत शक्ति दी है और यही ताकत इस धरती की ओर से मेरा सबसे बड़ा उपहार है।”

सिविल अस्‍पताल का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने वडनगर में 500 करोड़ रुपये की लागत वाले सिविल अस्‍पताल का उद्घाटन किया जो GMERS मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्‍यमंत्री नितिन पटेल व केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इसके बाद उन्‍होंने मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से बातचीत की।

हटकेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडनगर के गुंजा गांव में विमान से उतरे। इसके बाद उन्‍होंने हटकेश्‍वर मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले वे अपने स्‍कूल बीएन हाईस्कूल गए जहां की मिट्टी से अपने माथे पर टीका लगाया और सोमा भाई से मिले। इससे पहले उन्‍होंने 6 किमी लंबा रोड शो किया, जिसमें उमड़ी भीड़ ने मोदी-मोदी का जमकर नारा लगाया।

Leave a Reply