Home समाचार राष्ट्रपति चुनावः पीएम मोदी के 10 मिनट पहले पहुंचने से हैरान रह...

राष्ट्रपति चुनावः पीएम मोदी के 10 मिनट पहले पहुंचने से हैरान रह गए अधिकारी

SHARE

राष्ट्रपति चुनाव के वोटिंग के दौरान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव अधिकारियों को अचरज में डाल दिया। हुआ यह कि प्रधानमंत्री मोदी मतदान शुरू होने से 10 मिनट पहले ही वोटिंग के लिए पहुंच गए। सोमवार को ही राष्ट्रपति चुनाव के साथ संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी वोटिंग के लिए कुछ जल्दी संसद भवन पहुंच गए। मतदान सुबह 10 बजे शुरू होना था, लेकिन प्रधानमंत्री 10 मिनट पहले ही बूथ पर पहुंच गए। प्रधानमंत्री मोदी को समय से पहले ही बूथ पर खड़ा देख मतदान अधिकारी हैरान रह गए। ऐसे में उन्होंने माहौल को हल्का करने की कोशिश की। उन्होंने समय को लेकर पाबंद रहने की अपनी आदत का जिक्र किया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि कैसे वह स्कूल भी जल्दी पहुंच जाते थे। कुछ इंतजार के बाद मोदी ने 10 बजे तय समय पर मतदान किया।

सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन के साथ ही सभी विधानसभाओं में मतदान चल रहा है। रामनाथ कोविंद का मुकाबला यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार से है। एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का देश का अगला राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। वोटों की गिनती 20 जुलाई को दिल्ली में होगी। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4896 वोटर हैं, जिसमें 776 सांसद हैं जबकि 4120 विधायक हैं। राष्ट्रपति चुनाव में कुल पड़ने वाले वोटों की संख्या दस लाख 98 हजार 903 है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को करीब 63 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है। ऐसे में एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है।

आइए देखते राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित कुछ फोटो-

Leave a Reply