Home समाचार मोदी सरकार लाई गुड न्यूज, अब प्लास्टिक की बोतल से कर सकेंगे मोबाइल...

मोदी सरकार लाई गुड न्यूज, अब प्लास्टिक की बोतल से कर सकेंगे मोबाइल रिचार्ज

SHARE

पीएम मोदी पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर तरह से सजगता फैलाते रहते हैं फिर चाहे वो स्वच्छ भारत अभियान या सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन। देश में प्लास्टिक का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसके चलते पर्यावरण को इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ रहे हैं। सरकार ने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कई अहम कदम उठाएं हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अब भारतीय रेलवे, यात्रियों को बोतल नष्ट करने पर मुफ्त में रिचार्ज का लाभ देगी।

2 अक्टूबर से लांच होगी स्कीम

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने के संकेत दिए और साथ ही मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान 11 सितंबर को पीएम ने प्लास्टिक के खिलाफ अभियान भी शुरू किया था। वहीं, रेलवे ने घोषणा की है कि 2 अक्टूबर से एक प्लास्टिक बोतल का एक बार ही इस्तेमाल होगा। रेलवे स्टेशनों पर 400 से भी ज्यादा मशीनें लगाएगी जो प्लास्टिक के सामना को नष्ट करेगी।

ऐसे उठा सकेंगे लाभ

मोदी सरकार की इस मुहिम के तहत प्लास्टिक खत्म करने से मोबाइल रिचार्ज होगा, ये सुविधा भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जाएगी। रेलवे में सफर के दौरान प्लास्टिक बोतल यहां वहां फेंकने से बढ़िया उसे रिचार्ज वाली मशीन में डालकर नष्ट कर दिया जाएगा। जिससे लोग अपना मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकेंगे। ऐसे में रेलवे की इस सुविधा का लाभ वहीं यात्री उठा सकेगा जो प्लास्टिक बोतल को खत्म करने के लिए इन बोतलों को मशीन में डाल देंगे।

कैसे होगा रिचार्ज

मोदी सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपना नंबर मशीन में डालने के बाद बोतल को नष्ट करना होगा। जिसके बाद उनका मोबाइल रिचार्ज हो सकेगा। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि रिचार्ज कितने का होगा लेकिन फिर भी इस मुहिम को एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे ने कर्मचारियों को बोतलों को रिसाइकल और जमा करने का आदेश दिया है।

Leave a Reply