Home समाचार भारत और अफगानिस्तान ने दोहरायी आतंकवाद के खात्मे पर प्रतिबद्धता

भारत और अफगानिस्तान ने दोहरायी आतंकवाद के खात्मे पर प्रतिबद्धता

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार 24 अक्तूबर को आपसी, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की तथा आतकंवाद के खात्मे पर अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के साझा लक्ष्य को आगे ले जाने के तरीकों पर चर्चा की। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। देखिए फोटो-

अशरफ गनी ने राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रप‍ति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। राष्‍ट्रपति कोविंद ने अफगनिस्‍तान के राष्‍ट्रपति का स्‍वागत किया और उनकी सराहना करते हुए कहा कि श्री गनी ने कठिन समय में अफगानिस्‍तान का कुशल नेतृत्‍व किया। उन्‍होंने भारत और अफगानिस्‍तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए भी गनी की प्रशंसा की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने 16 अक्तूबर को अपनी काबुल यात्रा के दौरान गनी को भारत आने का न्योता दिया था।

Leave a Reply