Home समाचार विदेशी मेहमानों के साथ PM मोदी कर चुके हैं अलग-अलग शहरों का...

विदेशी मेहमानों के साथ PM मोदी कर चुके हैं अलग-अलग शहरों का दौरा

SHARE

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को दो दिवसीय भारत के दौरेे पर चेन्नई पहुंचेंगे, जहां से महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं पर बातचीत का सिलासिला शुरू करेंगे। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी नई दिल्ली के इतर किसी अन्य भारतीय शहर में विदेशी मेहमान के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं। वह पहले भी कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ दूसरे भारतीय शहरों में मुलाकात कर चुके हैं।

हम आपको बता कर रहे है कि किस किस देश के नेता भारत के अलग अलग शहरों का दौरा कर चुके हैं। 

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इससे पहले 2014 में भी भारत का दौरा कर चुके हैं। अपने 3 दिवसीय दौरे पर शी जिनपिंग नई दिल्ली के अलावा गुजरात भी गए थे।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे 2017 में 2 दिन के दौरे पर 13 सिंतबर को अहमदाबाद गए, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी आगवानी की थी। दोनों नेताओं ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी थी।

इजराइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री बैंजामिन नेतान्याहू ने भी 2018 में अहमदाबाद का दौरा किया था, जहां पीएम मोदी ने उनकी आगवानी की थी। बैंजामिन नेतान्याहू करीब डेढ़ दशक बाद भारत के दौरे पर आने वाले पहले इजराइली प्रधानमंत्री थे। 

12 दिसंबर 2015 को जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे वाराणसी गए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा भी लिया था। 

12 मार्च, 2018 को फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों भी नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी गए। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ गंगा नदी से दशाश्वमेध घाट तक करीब 500 मीटर तक बोट राइड का लुफ्त उठाया था। 

दिसंबर 2016 में ‘हार्ट आफ एशिया’ सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ पीएम मोदी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।

ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के साथ पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। 

जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल का बेंगलुरू के बॉश रिसर्च सेंटर में स्वागत किया गया।  

वाराणसी में आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय दिवस में मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ के साथ पीएम मोदी।

Leave a Reply