Home समाचार मोदी प्रेम में भारत लौट आईं 21 साल से अमेरिका में रह...

मोदी प्रेम में भारत लौट आईं 21 साल से अमेरिका में रह रही मंजरी

SHARE

देश भर के लोग नरेन्द्र मोदी को दोबारा पीएम बनते देखना चाहते हैं, यह बात तो चुनाव प्रचार और अब तक हुए मतदान के ट्रेंड से चल रहा है, लेकिन विदेशों में भी मोदी उतने ही लोकप्रिय हैं। मोदी के पक्ष में प्रचार करने के लिए हजारों की संख्या में प्रवासी भारतीय अपनी नौकरी और घर-बार छोड़कर भारत आए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार 21 साल से अमेरिका में रह रही मंजरी गंगवार केवल मोदी को फिर से पीएम बनता देखने के लिए भारत आई हैं। यूपी के एटाकी मूल निवासी मंजरी अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी तक का नाम नहीं जानती, लेकिन मोदी के पक्ष में प्रचार कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया में नौकरी कर रहे सुधींद्र हेब्बर ने अपनी नौकरी छोड़ दी क्योंकि वह मोदी के समर्थन में वोट देना चाहते हैं। वे 23 मई तक भारत में रहेंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया लौटकर अपने लिए दूसरी नौकरी तलाश करेंगे।

एनआरआई भी कर रहे मोदी का प्रचार

  • करीब 1700 एनआरआई, जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन, आईटी प्रोफेशनल आदि शामिल हैं, मोदी के पक्ष में डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए भारत आए हैं।
  • अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रवासी भारतीय फ्लैश मॉब डांस और चाय पर चर्चा जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के अलावा वोटर्स से फोन पर मोदी के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया से भारत आए श्रीलता और उनके पति कर्नाटक में बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे हैं क्यों कि मोदी के पीएम बनने से विदेशों में भारतीयों का गर्व बढ़ा है।
  • अमेरिका के ह्यूस्टन के 70 वर्षीय रमेश शाह तेलंगाना के गांवों में मतदाताओं से देश को नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत पर बात करते हैं।

Leave a Reply