Home नरेंद्र मोदी विशेष मोदी की लोकप्रियता और बीजेपी के उभार को रोकने के लिए ममता...

मोदी की लोकप्रियता और बीजेपी के उभार को रोकने के लिए ममता के ओछे हथकंडे

SHARE

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और भारतीय जनता पार्टी के उभार से बेहद डरी हुई है। वो मोदी और बीजेपी को रोकने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। मममता बनर्जी के इशारे पर जिला प्रशासन ने ये बहाना बनाया था कि मालदा में एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है और वहां हेलिकॉप्टर नहीं उतारा जा सकता।

 हालांकि इंडिया टुडे ने साफ दिखाया है कि मालदा एयरपोर्ट पर कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा। वहां हेलिकॉप्टर उतर सकता है।  इसके बाद इसके बाद बैकफुट पर आ गई और जिला प्रशासन ने अमित शाह के हेलिकॉप्टर को नजदीक के मैदान पर उतरने की इजाजत दे दी।  

Image result for kolkata rally

बहाना

“इस वक्त मालदा एयरपोर्ट के अपग्रेडेशन का कार्य जोरों पर है। वहां रनवे पर ढेर सारी मात्रा में बालू, मिट्टी और जीएसबी सामग्री पडी हुई है। ऐसी हालत में मालदा एयरपोर्ट लैंडिंग के लिए सुरक्षित नहीं है।”

एडिश्नल डीएम, मालदा

हकीकत

“मंत्री और यात्री यहां हेलिकॉप्टरों से आते हैं। पूर्व में हेलिकॉप्टर सेवा निरंतर नहीं थी। पर अब यहां हर हफ्ते चॉपर उतरते हैं। यहां मिथुन चक्रवती और ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर भी लैंड हुए हैं।”

दियाली दास, कर्मचारी, मालदा एयरपोर्ट

“अपने राज्य में लोकतंत्र को कुचलने वाले अब लोकतंत्र को बचाने का उपदेश दे रहे हैं। तृणमूल शासित राज्य में राजनीतिक पार्टियों को अपने कार्यक्रम करने की भी अनुमति नहीं हैं।”

नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

 

ममता को मोदी का खौफ  

22 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ की कोलकाता में रैली


मोदी को हटाने के लिए सभी विपक्षी दलों से मांगा सहयोग

‘बदल दो, बदल दो, दिल्ली की सरकार बदल दो’ का नारा दिया

अब तक बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या


बीजेपी की रथयात्रा को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचीं

Leave a Reply