Home चुनावी हलचल फानी तूफान पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग से इनकार, ममता को...

फानी तूफान पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग से इनकार, ममता को आम लोगों से ज्यादा चुनाव की चिंता

SHARE

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आम लोगों से अधिक चुनाव की चिंता है। ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2019 में व्यस्तता के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फानी तूफान पर मीटिंग करने से इनकार कर दिया। फानी तूफान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही हुई है। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के तूफान प्रभावित इलाकों का जायजा लेना चाहते थे। केंद्र सरकार की ओर से ममता सरकार को प्रस्ताव दिया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के बाद वहां पर भी समीक्षा बैठक करना चाहते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने चुनाव में व्यस्तता का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्य के अधिकारियों की मीटिंग करने की बात कही थी, लेकिन राज्य सरकार ने अधिकारियों के चुनाव में व्यस्त रहने की बात कहकर उच्च स्तरीय बैठक से इनकार कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार, 6 मई को ओडिशा का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रधानमंत्री ने यहां सीएम नवीन पटनायक के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने अधिकारियों के चुनाव में व्यस्त होने की बात कहकर मीटिंग कराने से मना कर दिया। इस कारण प्रधानमंत्री मोदी की ना तो राज्य के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हो पायी और ना ही हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा ले पाएं। इसके पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने तूफान के बारे में ममता बनर्जी से बात करने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री के बात ना करने की स्थिति में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में सोमवार को हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने आपदा प्रभावित ओडिशा को 1000 करोड़ रुपये अतिरिक्‍त सहायता राशि देने का ऐलान भी किया। इससे पहले ओडिशा को केंद्र सरकार की ओर से 381 करोड़ रुपये बतौर सहायता राशि दी जा चुकी है।

Leave a Reply