Home समाचार मोदी सरकार का बड़ा एलान, कैशलेस अपनाकर बनिए करोड़पति

मोदी सरकार का बड़ा एलान, कैशलेस अपनाकर बनिए करोड़पति

SHARE

कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने अनोखी योजना शुरू की है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त ने बताया कि सरकार 25 दिसंबर से 100 दिनों के लिए लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापारी योजना ला रही है।

उन्होंने बताया कि लकी ग्राहक योजना में डिजिटल भुगतान पर इनाम दिया जाएगा। 50 रुपए से 3000 रुपए तक की पेमेंट करने वालों के लिए योजना लाई गई है।

कांत ने कहा कि लकी ग्राहक योजना के तहत 15 हजार ग्राहकों को रोज 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके तहत पहला लकी ड्रॉ 25 दिसंबर को निकाला जाएगा। 

14 अप्रैल 2017 को तीन मैगा ड्रॉ होंगे। इसके विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। 14 अप्रैल तक के डिजिटल पेमेंट पर ये इनाम दिया जाएगा। व्यापारियों के लिए भी डिजिधन व्यापारी योजना शुरू करने का ऐलान किया गया।

डिजिधन व्यापारी योजना में हर हफ्ते 7000 इनाम दिए जाएंगे, जिनकी अधिकतम राशि 50 हजार रुपए होगी।

नोटबंदी के बाद से प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी कैशलेस पेमेंट पर जोर दे रहे हैं. उनका कहना है कि इससे कालेधन पर अंकुश लगेगा और आम लोगों को फायदा मिलेगा. इसी के तहत ये योजना शुरू की गई है। ये कुल 340 करोड़ रुपए की योजना है।

Leave a Reply