Home समाचार हर घर और खेत को पर्याप्त जल देने के लिए जल जीवन...

हर घर और खेत को पर्याप्त जल देने के लिए जल जीवन मिशन की शुरूआत : पीएम मोदी 

SHARE
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के गोहाना और हिसार में दो विशाल रैलियों को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब बेटी बचाने की बात आती है तो हिन्दुस्तान के लोग आज गर्व से कहते हैं कि हमें हरियाणा से सीखना है। आज हरियाणा, बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा में पूरे हिंदुस्तान के लिए प्रेरणा का स्थान बन गया है। उन्होंने हा कि मनोहर लाल जी की सरकार ने बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय काम किया है। स्कूलों में बच्चियों के लिए अलग टॉयलेट बनाना हो या फिर गांव-गांव में शौचालय का निर्माण, महिला कॉलेजों का निर्माण हो या फिर गरीब बहनों के घरों में उज्ज्वला गैस पहुंचाने का काम, हर क्षेत्र में हरियाणा सरकार ने सराहनीय काम किए हैं।
हरियाणा में इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उद्योग और रोजगार निर्माण का सीधा संबंध इन्फ्रास्ट्रक्चर से होता है। हरियाणा में आज अगर उद्योगों का दायरा बढ़ रहा है तो इसका बड़ा कारण यहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर में हो रहा सुधार है। बीते 5 वर्षों में यहां आठ नेशनल हाइवे का काम हुआ है। जींद-सोनीपत-गोहाना रेललाइन तैयार हो चुकी है और बेहतरीन सेवाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि सोनीपत रेलवे स्टेशन का आधुनिक स्वरूप आपके सामने है।सोनीपत में मेट्रो का भी विस्तार हो रहा है और यह इलाका जल्द ही दिल्ली से रैपिड रेल ट्रांजिट जैसी व्यवस्था से भी जुड़ने वाला है।
50 करोड़ लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से हरियाणा के लाखों किसान परिवारों को सीधी आर्थिक मदद बैंक खाते में पहुंच रही है। इसके साथ ही छोटे और मझोले किसान परिवारों, खेतों में मजदूरी करने वाले और छोटे-छोटे काम करने वाले लोगों के लिए मासिक पेंशन योजना की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत गरीब मरीजों का सहारा बन चुकी है। आज 50 लाख लोगों को इससे लाभ मिल चुका है। आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसके तहत 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है, जो अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है।
अब पाकिस्तान में नहीं बहेगा आपके हक का पानी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं एक बार ठान लेता हूं तो उसे करके ही रहता हूं। आपके हक का पानी अब पाकिस्तान में नहीं बहेगा। इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। हर घर और खेत को पर्याप्त जल मिले, इसके लिए भारत के इतिहास का सबसे बड़ा जल अभियान शुरु किया गया है। जल जीवन मिशन पर अगले 5 वर्षों में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। हमारा प्रयास है कि देश के किसानों को सिर्फ मौसम की मेहरबानी के भरोसे न रहना पड़े। गांव-गांव में पानी की जो हमारी पुरानी व्यवस्थाएं थीं, उनको फिर से जिंदा करना जरूरी है।
सोनीपत का मतलब है- किसान, जवान और पहलवान
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के बीते 5 वर्षों का कार्यकाल सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का रहा है। यही हरियाणा की भावना है ,यही सोनीपत की सोच है और यही दीनबंधु सर छोटूराम जी का भी सपना था। उन्होंने कहा, “सोनीपत का मतलब ही है किसान, जवान और पहलवान। सोनीपत की इस त्रिशक्ति को मजबूत करने के लिए भाजपा सरकार ने भरपूर कोशिश की है। अगले 5 वर्ष में इसी त्रिशक्ति के आधार पर हमने सशक्त हरियाणा- सशक्त भारत बनाने का फैसला किया है।” 
खर्ची और पर्ची कल्चर का खात्मा 
प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि खर्ची और पर्ची वाला कांग्रेसी कल्चर अब हरियाणा से विदा हो चुका है। यही तो सुशासन है, यही तो लोकतंत्र है। हमारे युवा साथियों को बिना किसी सिफारिश के उन्हें उनका हक मिले, यही हमारी नीति है। उन्होंने कहा कि हम भारत को आर्थिक शक्ति के साथ-साथ खेल के मैदान में भी आगे बढ़ाना चाहते हैं। युवाओं को उनका पूरा हक मिले इसके लिए हम पूरे प्रयास कर रहे हैं। हम अपने खिलाड़ियों को राजनीति और राष्ट्रनीति में ज्यादा से ज्यादा भागीदार बना रहे हैं।
गरीबों के घरों में दिखता है विकास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जो विकास किया है, वो यहां की सड़कों पर दिखता है, यहां के गरीबों के घरों में दिखता है, वो हर वंचित, हर शोषित, हर पिछड़े के घर में दिखता है। उन्होंने कहा कि भाजपा संकल्प लेती है तो उस संकल्प के पीछे श्रम भी करती है और सिद्धि भी प्राप्त करती है। भाजपा जिस काम का बीड़ा उठाती है,उसको पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाती है। इसीलिए बीजेपी के संकल्प पत्र में लिखी हर बात पर हिंदुस्तान की जनता भरोसा करती है।

पेट में दर्द कांग्रेस की लाइलाज बीमारी

पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भारत का पूरा संविधान लागू हुआ। 70 साल से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में जो सबसे बड़ी रुकावट थी, उसे समाप्त कर दिया गया है। इस फैसले के बाद कांग्रेस और उनकी साथ मिलीभगत वालों के पेट में ऐसा दर्द उठा है, जिसपर कोई दवा काम नहीं कर पा रही। पेट में दर्द कांग्रेस की लाइलाज बीमारी बन गई है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को हरियाणा की उन माताओं की और उन बेटियों की संवेदना का बिल्कुल ख्याल नहीं है, जिन्होंने अपने सपूतों को, अपने सुहाग को, अपने पिता को मां भारती के लिए शहीद होते हुए देखा है। अनुच्छेद 370 को हटाकर मुझे सबसे बड़ा संतोष मिला है और मेरी तरफ से यह वीर जवानों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है।”

अनुच्छदे 370 दलितों, पिछड़ों के विकास में बाधक
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को उन दलितों, पिछड़ों की संवेदनाओं की भी चिंता नहीं है, जिनको आजादी के सात दशक तक जम्मू-कश्मीर में उनके जायज अधिकार से वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कांग्रेस को ना तो भारत की एकता की चिंता है और न ही बाबा साहेब अम्बेडकर के दिए हुए संविधान की।
भाजपा ने हरियाणा को दी स्वच्छ और स्थिर सरकार 
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जब बड़े-बड़े संकल्प ले रही थी, तो विरोधी आपस में ही उलझने में लगे थे, वो अपने ही दलों को अस्थिर करने में लगे थे। जो दल अपने स्वार्थ के लिए अपने ही दलों को अस्थिर कर सकते हैं वो हरियाणा को स्थिर सरकार नहीं दे सकते हैं। निजी हित जिनके लिए सबसे ऊपर हो वो राष्ट्रहित के बारे में नहीं सोच सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से 21 अक्टूबर को रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर हरियाणा में भाजपा की सरकार दोबारा बनाने की अपील है।  

Leave a Reply