Home समाचार मोदी राज में खादी का कायापलट: 5 साल में बिक्री में हुई...

मोदी राज में खादी का कायापलट: 5 साल में बिक्री में हुई 145% की वृद्धि

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खादी का कायापलट कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने तीन अक्टूबर 2014 को अपने मन की बात कार्यक्रम में रेडियो के माध्यम से लोगों से खादी का उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने नारा दिया ‘खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन’। खादी पहले सिर्फ राजनीतिक वर्ग की पसंद थी लेकिन आजकल आम उपभोक्ता भी प्राकृतिक उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं जिससे ये उद्योग विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। खादी उत्पादों की बिक्री में जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। मोदी सरकार द्वारा मिले बढ़ावे से 5 वर्षों में देश भर में खादी वस्त्रों और कपड़े की बिक्री में 145 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की अपील के कारण 2018-19 में खादी उत्पादों की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 3,215.13 करोड़ रुपये हो गई। केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना के अनुसार वर्ष 2014-15 में खादी की बिक्री 1,310.90 करोड़ रुपये थी, जो 2018-19 में बिक्री 3,215.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसका मतलब है कि पिछले पांच सालों में खादी की बिक्री में 145 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। खादी की बिक्री इस वित्त वर्ष 2019-20 में 5000 करोड़ रुपये के उच्च स्तर को छूने का अनुमान है। 

वित्त वर्ष करोड़ रुपये
2013-14 1081
2014-15 1310
2015-16 1664
2016-17 2146
2017-18 2510
2018-19 3215
2019-20 5000 (अनुमान)

 

‘मोदी जैकेट और कुर्ता’ के दीवाने हुए युवा
प्रधानमंत्री मोदी का अंदाज हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहा है, फिर चाहे उनका कुर्ता हो या फिर जैकेट। युवाओं में ‘मोदी जैकेट और कुर्ता’ को लेकर खासी दीवानगी देखी जा रही है। मोदी स्टाइल का खादी ‘कुर्ता-जैकेट’ युवाओं के फैशन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा खादी से बने परिधानों के अधिक से अधिक इस्तेमाल के पक्षधर रहे हैं। सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी ने खादी के प्रति लोगों का लगाव बढ़ाने के लिए हर मंच से अपील की है। चाहे वो मन की बात हो या फिर लाल किले से भाषण, हर जगह से प्रधानमंत्री ने देशवासियों से खादी से बने वस्त्रों और दूसरे उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया है। इसी का असर है आज खादी जितनी अधिक लोकप्रिय है, उतनी पहले कभी नहीं रही।

मोदी जैकेट की भारी मांग
पिछले कुछ महीनों में मोदी जैकेट की मांग तेजी से बढ़ी है। खासकर युवाओं में मोदी जैकेट का क्रेज काफी देखा जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग आयोग के अनुसार खादी के दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, मुंबई, कोलकाता, एर्नाकुलम और गोवा स्थित सात बिक्री केन्द्रों पर मोदी जैकेट और मोदी कुर्ते के औसतन 1,500 जोड़े प्रतिदिन बिक रहे हैं। सूती और रेशमी के बाद अब ऊनी कपड़े में भी मोदी जैकेट बेची जा रही है।

खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन
खादी एक ऐसा वस्त्र है, जो आज भी ग्रामीण भारत को चेहरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से खादी का उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से खादी के उपयोग की अपील की और फैशन के लिए खादी पर बल दिया। उन्होंने नारा दिया ‘खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन’। प्रधानमंत्री के इस नारे ने गजब का कमाल दिखाया। लोगों में खादी को लेकर जबरदस्त क्रेज सामने आया। परिणाम यह रहा कि देश में खादी की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची।

खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन
प्रधानमंत्री मोदी ने खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन से इसे नया स्वरूप दे दिया है। मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही ग्रामीण इकाइयों के उत्थान की दिशा में प्रयास तेज कर दिए। इन लघु इकाइयों को अनेक योजनाओं की सहायता से हर जरूरी साधन-संसाधन उपलब्ध कराए, इकाई आरंभ करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया। उन्होंने इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की आवश्यकताओं और परेशानियों को समझा। उसे दूर करने के लिए आवश्यक प्रावधान किए। प्रधानमंत्री का यह सपना है कि जल्दी ही खादी इतनी ऊंचाइयों को छुए कि यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा भारतीय ब्रांड बन जाए।

विदेशी भी हुए मोदी जैकेट के दीवाने 
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून इस ‘मोदी जैकेट’ से इस तरह प्रभावित हैं कि अब वह अपने दफ्तर भी मोदी जैकेट ही पहनकर जा रहे हैं। ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए मून ने बताया कि भारत दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जैकेट की तारीफ की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके लिए उसी तरह की जैकेट भेज दीं। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि, ‘मैंने अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि वे इस जैकेट में शानदार दिखते हैं। उन्होंने मुझे ये जैकेट भेजे हैं। सारे मेरी साइज के हिसाब से तैयार किये गये हैं। इस सद्‌भाव के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।’ ब्रिक्स समिट 2016 में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्राजील राष्ट्रपति माइकेल टेमर ने डिनर के दौरान मोदी जैकेट में नजर आए थे।

Leave a Reply