Home समाचार कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को क्यों कहा ‘ED’ मुबारक ?

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को क्यों कहा ‘ED’ मुबारक ?

'राइट टू रिकॉल' पर अब नहीं बोलते केजरीवाल !

SHARE

दिल्ली के विवादित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मोदी विरोध की राजनीति किस कदर फ्लॉप रही ये तो सब जानते हैं। उनके हाव-भाव भी यही बता रहे हैं कि वे अब सरेंडर हो चुके हैं। लेकिन अपनों के आरोपों के चक्रव्यूह में फंसे केजरीवाल को निकलने का रास्ता नहीं दिख रहा है। राजनीतिक शुचिता की बात कहते-कहते भ्रष्टाचार और ‘अय्याशी’ की राजनीति में आकंठ डूबे केजरीवाल एंड कंपनी कठघरे में खड़ी है। केजरीवाल सरकार में मंत्री और विधायकों पर भ्रष्टाचार के डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं, लेकिन केजरीवाल की जुबान से एक जवाब तक नहीं निकल पा रहा है। बहरहाल केजरीवाल भले न बोलें, लेकिन उनके सहयोगी रहे कपिल मिश्रा हमला बोल रहे हैं। 


केजरीवाल को ED मुबारक !
आम आदमी पार्टी से सस्पेंड और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर ट्वीट करते हुए तंज कसा। कपिल ने केजरीवाल को ED मुबारक दी। दरअसल, ईद के मौके पर केजरीवाल ने ‘ईद मुबारक’ का ट्वीट किया। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- ‘आपको ED मुबारक’। यहां कपिल का ED से मतलब जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय से है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है।

कपिल क्यों दे रहे हैं ED मुबारक?
दरअसल सवाल उठ रहे हैं कि कपिल मिश्रा ने आखिर ऐसा क्यों कहा? तो जान लीजिए कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार के कई आरोपों से घिरी हुई है। खुद केजरीवाल पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं, हालांकि केजरीवाल ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है। जाहिर है जिस भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कपिल मिश्रा ने इतनी बड़ी दुश्मनी मोल ले ली, उस पर केजरीवाल ने चुप्पी साध ली है। लेकिन ये भी तय है कि केजरीवाल पर कपिल के सवाल का जवाब तो कभी न कभी देना ही पड़ेगा।


लालू का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया
केजरीवाल और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रहे कपिल मिश्रा अपने राजनीतिक गुरु केजरीवाल को लालू प्रसाद से भी बड़ा भ्रष्टाचारी मान रहे हैं। दरअसल दिल्ली के कॉस्टीट्यूशन क्लब में अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे थे। इस मौके पर वहां पहुंचे आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार पर अब तक 15 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी है। लेकिन केजरीवाल में जरा भी नैतिकता नहीं दिख रही है। केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मामले में तो लालू यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

केजरीवाल के हथियार से ही देंगे मात
कपिल मिश्रा केजरीवाल को एक्सपोज करने के लिए नयी रणनीति बना रहे हैं। खास बात ये कि इस बार हथियार वही होगा जिसके बूते केजरीवाल सत्ता के शीर्ष तक पहुंच पाने में कामयाब हुए हैं। दरअसल कपिल मिश्रा ने बीते दिनों केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मिस्ड कॉल अभियान चलाया 1 लाख 25 हजार लोग जुड़े। कपिल मिश्रा कह रहे हैं कि अब इस समर्थन को सड़कों पर ले जाना है। केजरीवाल के भ्रष्टाचार के पर्चे दिल्ली भर में बांटेंगे और दिल्ली के हर इलाके में पदयात्रा निकालेंगे।

केजरीवाल के खिलाफ जन जागरण
रविवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में ये तय हुआ कि देशभर से इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले 10 दिनों में बड़ा संगठन बनाया जाएगा। कपिल मिश्रा ने कहा कि वह जुलाई के पहले हफ्ते से केजरीवाल सरकार के खिलाफ जन जागरण यात्रा शुरू करेंगे। कपिल मिश्रा को बीजेपी का एजेंट बताए जाने पर कपिल ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि किसी दिन केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी बीजेपी का एजेंट न बता दें। कपिल यहीं नही रुके, उन्होंने अरविंद केजरीवाल को डाकू खड़क सिंह तक कह डाला।

राइट टू रिकॉल के लिए होगा संघर्ष
जब दिल्ली में यूपीए टू की सरकार पर अन्ना आंदोलन के जरिये हमला बोला जा रहा था तो केजरीवाल ने राइट टू रिकॉल का नारा दिया था। लेकिन आज यही राइट टू रिकॉल केजरीवाल के गले की हड्डी बन गई है। दरअसल भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही केजरीवाल सरकार पर भी दबाव डाला जा रहा है कि वह राइट टू रिकॉल का पालन करे और दिल्ली में फिर से चुनाव करवाए। दरअसल बीते दिनों किए गए कई सर्वे भी बता रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता में जबरदस्त कमी आई है। अब कपिल मिश्रा इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर के नीचे राइट टू रिकॉल करेगी।

Leave a Reply