Home विचार तो क्या अंतर्विरोध की भेंट चढ़ जाएगा जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन!

तो क्या अंतर्विरोध की भेंट चढ़ जाएगा जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन!

SHARE

कर्नाटक में कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनने जा रही है। लेकिन इसके स्थायित्व को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। दरअसल इस अवसरवादी कुनबे में जहां कांग्रेस ने मौकापरस्ती देखी, वहीं जेडीएस ने कुर्सीपरस्ती। जेडीएस ने जिस अंदाज में एकाएक कांग्रेस विरोध का त्याग कर दिया, इससे कार्यकर्ताओं में गहरी निराशा है।

बीजेपी को रोकने के लिए दो परस्पर विरोधी दलों का आनन-फानन में साथ आना, सरकार बनाना, कांग्रेस की तरफ से आधी सीट वाले दल को सीएम की कुर्सी ऑफर करने को मजबूर होना… जैसे तमाम अंतर्विरोध इस गठबंधन के चलने के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर अंदरूनी टकराहटों को संभालना भी एक बड़ा टास्क है।

10 जनपथ के ऑर्डर पर चलेगी कर्नाटक सरकार
जिस अंदाज में कुमारस्वामी ने कांग्रेस के आगे घुटने टेके हैं इससे तो लगता है कि उन्होंने सिर्फ और सिर्फ कुर्सी को ही याद रखा है। क्योंकि यह साफ हो चुका है कि जिस प्रकार से यूपीए सरकार के दौरान 10 जनपथ से आदेश टाइप होकर आते थे, उसी प्रकार कर्नाटक में भी होने वाला है। 21 मई को कुमारस्वामी और सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान की तस्वीरें काफी कुछ बयां कर रही हैं कि कर्नाटक में जेडीएस की क्या स्थिति होने जा रही है।

कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस और सिद्धारमैया ने जेडीएस को संघी, भ्रष्ट और दलाल कहा था। कुमारस्वामी को पानी पी-पी कर कोसा था। इसी तरह कुमारस्वामी ने भी हासन की जनसभा में कहा था कि- सिद्धारमैया को कुत्ता बनाकर रखूंगा। हालांकि कुमारस्वामी की ये तस्वीरें बयां करने को काफी हैं कि वे सिद्धारमैया को कुत्ता तो नहीं बना पाए खुद जरूर 10 जनपथ के गुलाम बन गए हैं।

 

कुमारस्वामी-कांग्रेस में टकराव का दौर हुआ शुरू
कांग्रेस-जेडीएस के बीच अंतर्विरोध की झलकियां गठबंधन के एलान के साथ ही सामने आनी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस ने कुमारस्वामी को तो मजबूरी में सीएम बनाने का एलान जरूर कर दिया, लेकिन डिप्टी सीएम के दो पद मांगकर कुमारस्वामी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। हालांकि विरोध हुआ तो एक डिप्टी सीएम पर फिलहाल बात बन गई है। इस बीच कुमारस्वामी सरकार में दोनों दलों की साझेदारी के फॉर्मूले का ऐलान हो गया है, जिसमें सीएम समेत जेडीएस के 13 मंत्री और कांग्रेस के 20 मंत्री होंगे। जाहिर है कांग्रेस के 20 मंत्री होंगे तो कुमारस्वामी कैसी सरकार चलाएंगे इस बात का अंदाजा अभी से लगना शुरू हो गया है। वित्त विभाग और गृह विभाग के बंटवारे को लेकर भी दोनों ही दलों में विवाद है।

लिंगायत विधायकों ने रखी डिप्टी सीएम बनाने की मांग
कांग्रेस के नेता गठबंधन में बराबरी से ज्यादा का हक चाहते हैं, जो कि कुमारस्वामी के लिए परेशानी का सबब है। इसके साथ ही कांग्रेस के भीतर लिंगायत समुदाय को डिप्टी सीएम पद दिए जाने की मांग उठ रही है। लिंगायत समुदाय के संगठन अखिल भारत वीरशैव महासभा के नेता एन. तिप्पाना ने खत लिखकर कांग्रेस विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा को डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग की है। तिप्पाना ने कहा कि बीजेपी में जाने का भी उन्हें ऑफर मिला था, लेकिन वो कांग्रेस पार्टी छोड़कर नहीं गए, ऐसे में पार्टी उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाए।  गौरतलब है कि 78 कांग्रेस विधायकों में 18 विधायक लिंगायत समुदाय से आने वाले हैं। जाहिर है लिंगायतों की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है, ऐसे में लिंगायत समुदाय की ये मांग इस गठबंधन के लिए परेशानी खड़ी करने वाली होगी।

कांग्रेस विधायक ने खोली पार्टी की साजिश की पोल
कांग्रेस और जेडीएस के लोगों ने कहा की बीजेपी वाले हमें खरीदने के लिए फोन कर रहे हैं। कांग्रेस ने इसके लिए एक ऑडियो टेप भी जारी कर दिया और कहा कि बीजेपी नेता ने कांग्रेस विधायक शिवराम हेब्बार की पत्नी को फोन किया था। आरोप लगाया गया कि 15 करोड़ रुपये देने का ऑफर किया गया था। हालांकि शिवराम हेब्बार ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस और मीडिया के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। शिवराम हेब्बार ने कहा है कि बीजेपी के किसी भी नेता ने मेरी पत्नी और मुझे फोन नहीं किया था। शिवराम हेब्बार ने ये भी कहा कि जो ऑडियो क्लिप मेरी पार्टी कांग्रेस ने जारी किया है वो फर्जी है और किसी मिमिक्री आर्टिस्ट द्वारा रिकॉर्ड कराई गई है। उन्होंने कहा कि  हमारी कभी किसी बीजेपी नेता से बात नहीं हुई और न ही हमें खरीदने के लिए किसी बीजेपी नेता ने कभी कोई ऑफर दिया।

विधायकों को कैद कर रखने का क्या है सबब?
कर्नाटक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों को बेहद खराब परिस्थितियों में कैद में रखा गया है जहां उन्हें किसी किस्म की आजादी नहीं है। इंटरनेट बंद कर दिया गया है और टेलिविजन चैनल्स तक देखने की मनाही है। दरअसल कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कई विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार बैठे हैं। खतरा जेडीएस पर भी मंडरा रहा है, क्योंकि पार्टी के कई विधायक मंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन महज 13 को ही यह मौका मिलने वाला है। ऐसे में फिलहाल विधायकों को कैद कर सरकार तो बनाई जा सकती है, लेकिन भविष्य में सरकार बचाई भी जा सकती है, इसको लेकर संशय के बादल अभी से मंडरा रहे हैं।

 

Leave a Reply