Home समाचार US दौरे से पहले PM मोदी ने ट्वीट कर दी कार्यक्रमों की...

US दौरे से पहले PM मोदी ने ट्वीट कर दी कार्यक्रमों की जानकारी

SHARE

अमेरिका दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपने कार्यक्रमों की रुपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका दौरे पर दुनियाभर के नेताओं से मिलने का मौका मिलेगा। वे भारतीय समुदाय को संबोधित करने के अलावा एनर्जी कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पीएम मोदी का वहां संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के अलावा कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। मोदी की यात्रा की शुरुआत अमेरिका के ह्यूस्टन शहर से होगी जहां वो ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपित ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। 

अमेरिकी दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट कर कार्यक्रमों की जानकारी दी। 

The USA visit begins with a wide range of programmes in Houston. I would be interacting with top energy sector CEOs, various groups of Indians based there and top ranking leaders of USA. The programmes in the energetic city of Houston will surely add greater energy to our ties.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2019

Leave a Reply