Home समाचार टॉप गियर में है भारत की अर्थव्यवस्था: अरुण जेटली

टॉप गियर में है भारत की अर्थव्यवस्था: अरुण जेटली

SHARE
arun jetly pc

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश की अर्थ व्यवस्था बेहद मजबूत है और हम हर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। श्री जेटली ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि हिंदुस्तान तीन साल में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी रही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। इस प्रेसवार्ता में कई ऐसे आंकड़े पेश किए गए जो न्यू इंडिया के लिए कारगर साबित होंगे। आइये नजर डालते हैं ऐसे कुछ आंकड़ों पर-

• जीएसटी और नोटबंदी के बावजूद 7.5 फीसदी रही है जीडीपी विकास दर
• मोदी सरकार में वैश्विक स्तर पर भारत में विश्वास बढ़ा है, अर्थव्यवस्था का बुनियादी ढांचा मजबूत है
• विदेशी पूंजी निवेश बढ़ कर 400 बिलियन डॉलर हुआ
• जीएसटी अब तक का सबसे बड़ा कर सुधार है, इसके अलावा कालेधन पर नकेल भी कसने में रहे कामयाब
• पीएम मोदी के जीएसटी से आई भ्रष्टाचार में कमी
• भारत का चालू खाता घाटा नियंत्रण में है और यह फिलहाल सेफ जोन में है और 2 फीसदी से नीचे है
• भारत का अन्य देशों के साथ व्यापार बढ़ेगा, इसमें बेहतर ढांचागत विकास मदद करेगा
• सरकार बॉर्डर के करीब भी बुनियादी विकास को रफ्तार देने में जुटी
• देश में 34,800 किलोमीटर सड़कें बिछाई जाएंगी, इसे भारत माला नाम दिया गया है
• इस प्रोजेक्ट के जरिये भारत में कनेक्टिविटी बढ़ेगी, अगले 5 वर्षों में 6.92 लाख करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे
• पीएसबी बैंकों को मजबूत करने पर सरकार करेगी फोकस
• रोजगार पैदा करना होगा मोदी सरकार का लक्ष्य
• पीएसबी की हालत सुधारने को उठा रही है मोदी सरकार कदम
• कैबिनेट ने 2 लाख 11 हजार करोड़ रुपये के पीएसबी कैपिटलाइजेशन प्लान को मंजूरी दी है
• एमएसएई को मिलेगा सीधा फायदा
• एमएसएई को सीधा फायदा दिलाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे

 

Leave a Reply