Home समाचार मोदी ने जो कहा, कर दिखाया- पाकिस्तान से लिया 56 इंच का...

मोदी ने जो कहा, कर दिखाया- पाकिस्तान से लिया 56 इंच का बदला

SHARE

मोदी सरकार ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है। 25 और 26 फरवरी की दरम्यानी रात को जब पाकिस्तान और भारत के लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घूसकर बमवर्षा की। सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायु सेना के मिराज विमानों ने बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में हवाई हमले कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। इस हवाई हमले में 12 मिराज-2000 विमानों का इस्तेमाल किया गया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में आतंकी ठिकाने पूरी तरह से तबाह कर दिए गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था जरूर मिलेगी सजा 
पुलवामा हमले के गुनहगारों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी। हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा। पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान से जितनी बड़ी कीमत चुकाने की बात कही थी उसे वसूल भी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार की शाम को ही राष्ट्रीय समर स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया और आज ही सुबह साढ़े तीन बजे पीओके में घुसकर बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में हवाई हमले कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। कहा जाता है कि इस हवाई हमले में पाकिस्तान के 400 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। भारतीय वायु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के इन तीनों ठिकानों पर बमबारी कर न केवल उसके कंट्रोल रूम को तबाह कर दिया बल्कि उसके सारे लॉन्च पैड को भी जमींदोज कर दिया। इस तरह पाकिस्तान से पुलवामा हमले का 56 इंच का बदला ले लिया गया है। ध्यान रहे प्रधानमंत्री मोदी ने हमले के तुरंत बाद ही कहा था कि पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और इसके लिए उसे बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ेगी। जैसा कहा वैसा ही हुआ।

12 मिराज जेट, 1000 किलो बम और 21 मिनट
पुलवामा हमले के महज 12 दिन बाद ही भारतीय वायु सेना ने बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी के आतंकी ठिकानों के वजूद महज 21 मिनट में ही खत्म कर डाले। हमारी सेना ने पाकिस्तान की सीमा में करीब 100 किलोमीटर अंदर घुसकर यह हमला किया है, खास बात है कि इस सर्जिकल स्ट्राइक में भी हमारी सेना का पाक ने बाल तक बांका नहीं कर पाया।
कहा गया है कि बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आका मसूद अजहर द्वारा चलाए जा रहे आतंकी ट्रेनिंग कैंप को भी पूरी तरह तबाह कर दिया गया है।

बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा ट्रेनिंग कैंप तबाह
भारतीय वायु सेना ने जो आज दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की है उसमें बालाकोट में चल रहे जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़ा ट्रेनिंग कैंप को भी तबाह कर दिया गया है। कहा जाता है कि मसूद अजहर का यह सबसे बड़ा आतंकी ट्रेनिंग कैंप था। यह कैंप उसका साला चला रहा था। जैश-ए-मोहम्मद ने ही किया था पुलवामा में हमला। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। इस मामले की जांच करने वाली एजेंसी एएनआई का कहना है कि इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद ने ही अंजाम दिया था। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के करीब छह आतंकी शामिल थे।

आज लोग मनाएंगे दिवाली
भारतीय सेना ने मोदी सरकार के नेतृत्व में जिस अदम्य शौर्य से पाकिस्तान से बदला लिया है, उसके सम्मान में आज लोग अपने घर में दिए जला सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी भारतीय जश्न मना रहे है। हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर सौ किलोमीटर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है उसे देखते हुए आज भारतवासी सेना के सम्मान में अपने-अपने घरों में दीप जलाएंगे।

हमले की मुख्य बातें
– पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत ने लिया बदला
– पाकिस्तान की सीमा में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर हमला
– 12 मिराज विमानों ने 21 मिनट में 1000 किलो बम गिराए
– बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी के आतंकी ठिकाने तबाह
– पाकिस्तानी सेना सिर्फ हमले का वीडियो बनाती रह गई
– जैश-ए-मोहम्मद सबसे बड़ा आतंकी ट्रेनिंग सेंटर ध्वस्त

Leave a Reply