Home समाचार वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंद्र बर्णवाल के यूट्यूब चैनल को उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर...

वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंद्र बर्णवाल के यूट्यूब चैनल को उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर का देवऋषि नारद सम्मान

SHARE

इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के तत्वावधान में शनिवार 29 जून 2024 को देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2024 का सफल आयोजन किया गया। स्पीकर हॉल एनेक्सी, कांस्टीटयूशन क्लब में आयोजित इस सम्मान समारोह में विभिन्न श्रेणियों में पत्रकारों सम्मानित किया गया। इसमें यूट्यूब चैनल की कैटेगरी में वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंद्र बर्णवाल के यूट्यूब चैनल को उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर का देवऋषि नारद सम्मान दिया गया।

देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 2024 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री सुनील आंबेकर जी मुख्य वक्ता तथा एबीपी न्यूज़ के सीईओ श्री अविनाश पाण्डेय जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री शुभ करण बोथरा जी मुख्य परामर्शक और ट्रस्टी, बोथरा फाउंडेशन ट्रस्ट, दिल्ली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस कार्यक्रम में हरीश चंद्र बर्णवाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल तथा 11,000/- रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2024 के लिए इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र द्वारा एक जूरी का गठन किया गया था। निर्णायक मंडल में देश के जाने माने पत्रकारों को सम्मिलित किया गया। इसमें डीडी न्यूज की महानिदेशक श्रीमती प्रिया कुमार जी, ऑर्गनाइजर के संपादक श्री प्रफुल्ल केतकर जी, पांचजन्य के संपादक श्री हितेश शंकर जी समेत कई दिग्गज शामिल थे।

गौरतलब है कि हरीश चंद्र बर्णवाल दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने स्टार न्यूज, जी न्यूज, डीडी न्यूज और न्यूज 18 इंडिया में काम किया है। इसके बाद 2022 में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया। उनके जबरदस्त कंटेंट का ही ये असर था कि कुछ वर्षों में ही उनके यूट्यूब चैनल को लाखों सब्सक्राइबर मिले। यहां तक कि हॉन्गकॉन्ग की कंपनी नॉक्स इन्फ्लूएंसर ने उन्हें न्यूज एनालिसिस की कैटेगरी में देश के टॉप 10 यूट्यूब चैनलों में शामिल किया।

Leave a Reply