Home नरेंद्र मोदी विशेष पीएम मोदी इफेक्ट: मुरादाबाद-बरेली हाई-वे पर सैल्यूट से सेना का किया जाएगा...

पीएम मोदी इफेक्ट: मुरादाबाद-बरेली हाई-वे पर सैल्यूट से सेना का किया जाएगा सम्मान

SHARE

बरेली और मुराबाद के बीच टोल बूथ पर पर काम कर कर कर्मचारी अब सैनिकों के सम्मान में उन्हें सैल्यूट मारेंगे। इसके साथ ही सेना की गाड़ियों के ड्राइवर्स से पानी या अन्य किसी जरूरत के बारे में भी पूछा करेंगे। नैशनल हाइवे-24 के दो टोल बूथ पर ये निर्देश दिए गए हैं। दरअसल टोल प्लाजा की देख-रेख करने वाली कंपनी मुरादाबाद-बरेली एक्सप्रेसवे लिमिटेड (एमबीईएल)  केजनरल मैनेजर वैभव शर्मा ने सैन्य बलों को सम्मान देने का यह निर्देश दिया है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की कमान संभाली तब से जन-जन में सकारात्मकता जगाने का प्रयत्न रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को एक चेन के माध्यम से जोड़ना हो या फिर दिव्यांग शब्द से विकलांगों को सम्मान देना हो। सेल्फी विद डाउटर हो या फिर संदेश फॉर सोल्जर्स… ये सभी ऐसे अभियान हैं जिसका आह्वान पीएम मोदी ने किया है। बरेली का यह प्रकरण गवाह है कि सोच में बदलाव के इस अभियान का असर सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि हमारे देश के शासन तंत्र और सिस्टम में भी आ रहे हैं।

सैैनिकों के प्रति सम्मान का इजहार करें
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के भोपाल में शौर्य स्मारक पर दिवंगत जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद आम जनता से अपील की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत में भी दूसरे देशों की तरह अपने सेना के जवानों के लिए तालियां बजनी चाहिए। जवानों को ऐसा लगना चाहिए कि सवा सौ करोड़ जनता के लिए वे काम करते हैं और सभी उनके साथ हैं। इस अपील का जनता पर असर देखने को मिल रहा है। अब एयरपोर्ट पर या स्टेशनों पर सेना के जवान जब लोगों को मिलते हैं, तो आम लोग उनका अभिवादन करते हैं, उनका सम्मान करते हैं। यह बदलाव बताता है कि भारत बदल रहा है। देश के लोग बदल रहे हैं। वे सम्मान का मतलब समझने लगे, उसे प्रेरणा में बदलने लगे हैं और दूसरों को प्रेरित करने लगे हैं।

air india and army के लिए चित्र परिणाम

पीएम मोदी की इस प्रेरणा का असर 18 अप्रैल, 2017 को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तब दिखा जब लोगों ने सेना के जवानों का तालियां बजाकर स्वागत किया। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। वीडियो में एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने सेना के जवानों के लिए तालियां बजायीं। जैसे ही जवानों ने एयरपोर्ट पर कदम रखे, लोग अपने-अपने स्थान पर खड़े हो गये।

‘सैनिकों को दें सम्मान’ अभियान
”विदेशों में जब कहीं आम नागरिक सेना के जवानों को देखते हैं तो वो उनका तालियों के साथ सम्मान करते हैं। हम इस परंपरा की शुरुआत नहीं कर सकते क्या? सीमा पर जान गंवाने वाले सेना के जवानों के दिखने पर उन्हें सम्मान दें।”

14 अक्टूबर, 2016 को सेना के पूर्व कर्मचारियों के बीच भोपाल में शौर्य स्मारक पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का असर ये हुआ कि बड़ी संख्या में लोगों ने इसका अनुसरण करना शुरू कर दिया। मेजर गौरव आर्या के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि लोग सेना के जवानों के प्रति कितना सम्मान रखने लगे हैं।

‘संदेश फॉर सोल्जर्स’ अभियान
”सवा सौ करोड़ देशवासी उन सैनिकों को अपना संदेश भेजकर खुशियां बांट सकते हैं, जो दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर भी अपने घर न आकर सीमा पर सुरक्षा कर रहे हैं, ताकि सबकी दिवाली बिना किसी परेशानी के बीत सके।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी संदेश के साथ 23 अक्टूबर, 2016 को ‘संदेश टू सोल्जर्स’ यानि ‘सैनिकों को संदेश’ अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, ”इस दिवाली आपका एक छोटा सा संदेश जवानों के चेहरों पर मुस्कान ला सकता है।” पीएम मोदी की इस अपील का असर ये हुआ कि 10 लाख से भी अधिक लोगों ने विभिन्न माध्यमों से जवानों को दिवाली की बधाई दी। 07 लाख लोगों ने तो फेसबुक, ट्विटर और mygov द्वारा सन्देश भेजे, वहीं तीन लाख लोगों ने नरेन्द्र मोदी ऐप से बधाई संदेश भेजे।

सिर्फ सैनिकों के प्रति सम्मान ही नहीं, समाज के हर वर्ग में एक प्रेरणात्मक सोच उभरकर आ रहा है। आइये हम देखते हैं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए कुछ ऐसे पॉजिटिव कैंपेन जिसने आंदोलन की शक्ल अख्तियार कर लिया-

‘स्वच्छ भारत’ अभियान
2 अक्टूबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब खुद हाथ में झाड़ू थाम कर निकले तो उनके साथ पूरा देश जुड़ गया। स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने के लिए एक से बढ़कर एक हस्तियों का साथ मिला और ये अभियान जन आंदोलन बन गया है। पिछले लगभग 4 सालों में sanitation coverage दोगुना होकर करीब-करीब 80 प्रतिशत हो चुका है | स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 अक्टूबर 2014 से अब तक (14 फरवरी, 2018) 6 करोड़ 20 लाख शौचालय बन चुके हैं। 314 जिले, 1 लाख 41 हजार पंचायत, तीन लाख 21 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं।

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान
2011 की जनगणना के अनुसार देश में 3.73 करोड़ महिलाएं कम हैं। इतना ही नहीं देश में 0-6 आयुवर्ग में लिंगानुपात 1991 की जनगणना के आकड़ों के अनुसार 945 था जो घटकर 2001 की जनगणना में 927 पर आ गया और यह 2011 में ये 918 पर आ गया। लिंगानुपात के इसी अंतर में संतुलन स्थापित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी, 2015 को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की। शुरुआत में इस अभियान को देश के 100 जिलों में टारगेट किया गया, लेकिन इसका असर पूरे देश में दिखने लगा है।

‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान
28 जून, 2015 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सभी माता-पिता से अपनी बेटियों के साथ सेल्फी लेकर उसे साझा करने का आह्वान किया और #SelfieWithDaughter का अभियान शुरू किया। प्रधानमंत्री मोदी की अपील का असर ये हुआ कि ये पूरी दुनिया के लिए एक बड़े अभियान में तब्दील हो गया। अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप में भी इस अभियान के प्रति उत्साह देखा गया।

‘गिव इट अप’ अभियान
देने का भी आनंद आता है। देने का भी एक संतोष होता है। -नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च 2015 को ऊर्जा संगम कार्यक्रम में ‘गिव इट अप अभियान’ का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी के इस आह्वान का असर यह हुआ कि 1.04 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं ने गैस सब्सिडी लेना बंद कर दिया।

‘इनक्रेडिबल इंडिया’ अभियान
”छुट्टियों के दिनों में सब लोग कहीं न कहीं जाते हैं। भारत के अलग-अलग कोनों में जाते हैं। उन्हें अपने अनुभव #IncredibleIndia के साथ शेयर करना चाहिए।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई, 2015 को मन की बात में पहली बार #IncredibleIndia की बात की। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि वे अपनी यात्रा के अनुभव देशवासियों के साथ शेयर करें। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद हजारों लोगों ने देशभर के विभिन्न पर्यटन स्थलों के अनुभव, रमणीय फोटो #IncredibleIndia के साथ शेयर किया। स्वयं प्रधानमंत्री ने उन पोस्ट में से कुछ को रिट्वीट किया। इन तस्वीरों में से 50 फोटो का चयन करके फेसबुक पेज पर एल्बम तैयार किया गया जिसे 18 हजार लोगों ने शेयर भी किया।

‘सुरक्षा बंधन’ अभियान
29 अगस्त, 2015 को प्रधानमंत्री ने ‘सुरक्षा बंधन’ अभियान की शुरुआत की और इसके तहत अपने प्रियजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना उपहार के तौर पर देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पीएम मोदी के इस आह्वान ने एक अभियान का शक्ल ले लिया और 11 करोड़ परिवार इससे जुड़ गए। इसके तहत 351 रुपये मूल्य के उपहार चेक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के एक साल के प्रीमियम का भुगतान करने का आह्वान किया गया था।

विकलांग नहीं, दिव्यांग कहिए
शब्दों का अपना महत्व होता है… परमात्मा ने जिसको शरीर में कुछ कमी दी है, हम उसे विकलांग कहते हैं। कभी-कभी हम जब उनसे मिलते हैं तो पता चलता है कि हमें आंखों से उनकी यह कमी दिखती है, लेकिन ईश्वर ने उन्हें कुछ एक्स्ट्रा पावर दिया होता है। एक अलग शक्ति का उसके अंदर परमात्मा ने निरूपण किया होता है। मेरे मन में विचार आया कि क्यों न हम देश में विकलांग की जगह पर दिव्यांग शब्द का प्रयोग करें। ये वे लोग हैं, जिनके पास एक ऐसा अंग है या एक से अधिक अंग हैं , जिसमें दिव्यता है। मुझे यह शब्द अच्छा लग रहा है। – नरेंद्र मोदी

27 दिसंबर, 2015 को मन की बात के 15वें संस्करण में पीएम मोदी की कही गई इस बात को देश की जनता ने माना। ऐसे लोग जिनके शरीर में कुछ कमी होती है उन्हें अब लोग विकलांग न कहकर दिव्यांग कहने लगे हैं। कई सरकारी संस्थानों से लेकर निजी संस्थाओं ने भी दिव्यांग शब्द का उपयोग करना शुरू कर दिया है। 

महापुरुषों की ‘मूर्ति सफाई’ अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसंबर, 2015 को मन की बात में लोगों से देश के महापुरुषों और शहीदों के प्रति भावनात्मक लगाव को व्यवाहारिक रूप से प्रकट करने का आह्वान किया। इसके बाद तो पूरे देश में महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई का एक अभियान सा चल पड़ा। हर राज्य, हर जिले, हर शहर से लेकर गांव तक में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों, स्मारकों के परिसर को साफ करने के बाद, उन फोटो को #StatueCleaning के साथ सोशल मीडिया शेयर भी किया। हजारों ऐसे फोटो सोशल मीडिया पर आए।

 

Leave a Reply