Home समाचार फारुक अब्दुल्ला ने फिर गाया पाकिस्तान परस्ती का राग, ट्विटर पर मिला...

फारुक अब्दुल्ला ने फिर गाया पाकिस्तान परस्ती का राग, ट्विटर पर मिला करारा जवाब

SHARE

देश में राजनीति का स्तर कितना गिरा है इसे जानना हो तो जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और सांसद फारुक अब्दुल्ला सटीक उदाहरण हैं। सत्ता में रहते हैं तो पाकिस्तान को खत्म करने की बात करते हैं, उसे सबक सिखाने की बात करते हैं और सत्ता से दूर हुए तो पाकिस्तान की परस्ती करने में लग जाते हैं। फारुक अब्दुला जिस तरह की सियासत करते हैं और उनके समर्थकों को तो यह समझ ही लेना चाहिए कि इनका कोई एक स्टैंड नहीं है। एक बार फिर उन्होंने पाकिस्तान परस्ती की बात की और पीओके को पाकिस्तान का करार दे दिया है। जाहिर है ये उनकी घटिया राजनीति ही नहीं गिरी हुई विचारधारा भी है, क्योंकि जम्मू कश्मीर में सबसे अधिकक दिनों तक इन्हीं के खानदान की सत्ता रही है। वे क्यों इस बात को याद नहीं रख रहे कि 1994 में जब भारत की संसद ने एक प्रस्ताव पारित कर साफ कर दिया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है तो फिर वह एक सांसद रहते हुए उसी संसद के विरोध में बयान कैसे दे सकते हैं?

बहरहाल कश्मीर में ऐसे ही नेताओं के कारण आज मासूम नौजवान आतंकी और कट्टरपंथी बन रहे हैं। भोले भाले, गरीब और अनपढ़ लोग इनकी बातों में बहक जाते हैं और स्वर्ग सरीखे कश्मीर को नर्क बनाने पर तुल जाते। अब तक कश्मीर में सबसे अधिक दिनों तक सत्ता में काबिज रहने वाली पार्टी के नेता अगर यह बात कहते हैं तो जरूर बात गंभीर है। उनके बयान पर राजनीतिक दल क्या रूख अपनाते हैं और संसत कैसे रिएक्ट करती है ये तो आने वाले वक्त में पता चल जाएगा, लेकिन वर्तमान में ट्विटर पर फारुक अब्दुल्ला की जमकर खिंचाई हो रही है। आइये देखते हैं कुछ प्रतिक्रियाएं-

ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद एक विवादित ट्वीट अभिनेता ऋषि कपूर ने कर दिया और फारूक अब्दुल्ला के बयान का समर्थन किया। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में एक भावनात्‍मक अपील की थी। दरअसल ऋषि ने उनका समर्थन करते लिखा, ”फारूक अब्दुल्ला जी, सलाम! सर, मैं आपसे पूर्ण रूप से सहमत हूं. जम्मू-कश्मीर हमारा है, और पीओके उनका। हमारी समस्या के समाधान का यह एक ही तरीका है। मैं 65 साल का हो चुका हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ें देखें। बस करवा दीजिए। जय माता दी!’

ऋषि कपूर की ये भावनात्मक अपील लोगों को पसंद नहीं आया और इस ट्वीट के बाद उनके कई फैन्‍स का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने ऋषि कपूर की शराब पीकर ट्वीट करने की आदत का मजाक उड़ाया। आइये देखते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट्स-

Leave a Reply