Home नरेंद्र मोदी विशेष FACT CHECK : कांग्रेस और इंडी गठबंधन लगातार तीसरी बार हार की...

FACT CHECK : कांग्रेस और इंडी गठबंधन लगातार तीसरी बार हार की खीज मिटाने के लिए झूठ की फैक्ट्री से निकलने लगा फेक नैरेटिव

SHARE

इंडी गठबंधन और लेफ्ट लिबरल गैंग लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार हारने की खीज मोदी सरकार के खिलाफ फेक न्यूज और फेक नैरेटिव बनाकर मिटाने में लगा है। हालांकि सोशल मीडिया के इस दौर में कांग्रेस और उसके सहयोगियों का झूठ कुछ पल भी नहीं टिक पाता और सप्रमाण सारी सच्चाई लोगों के सामने आ जाती है। अकाट्य सबूत दूध का दूध और पानी का पानी करके ये साबित कर देते हैं कि इंडी गठबंधन की मंशा कितनी घिनौनी है। यहां तक कई बार तो झूठ फैलाते-फैलाते खुद कांग्रेस की ही कलई खुल जाती है, लेकिन कहते हैं ना कि शर्म इनको आती नहीं! यूं तो कांग्रेस का इतिहास झूठ का पुलिंदा है। चुनाव में संविधान बदलने की झूठी बातें, चुनाव के बाद फोन से ईवीएम अनलॉक और अब ऐसी झूठी बातों से कांग्रेस खुद ही एक्सपोज हो रही है। तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद उसके दामन को दागगार करने वाले कुछ झूठ से हम आपको रू-ब-रू कराते हैं…

झूठ नंबर-5
गिरा टर्मिनल मनमोहन सरकार के राज में बना था
28 जून 2024
राहुल गांधी जब झूठ की राजनीति कर रहे हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे क्यों पीछे रहें। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। खड़गे ने एक्स पर पोस्ट में दावा किया कि इस साल मार्च में प्रधानमंत्री मोदी ने  जिस टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया, उसकी छत आज गिर गई। ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा भी कहां पीछे रहने वाली थी। झूठ की त्रिवेणी में डुबकी लगाते उन्होंने लिखा, “जिस टर्मिनल-1 का मार्च में किया था, आज छत गिर गई। यह भाजपा का “दान लो और व्यापार दो” का भ्रष्ट मॉडल है।”

Corruption and criminal negligence is responsible for the collapse of shoddy infrastructure falling like a deck of cards, in the past 10 years of Modi Govt.

 

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू के दौरे से बेपर्दा हुआ झूठ
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल-1 का उद्घाटन राजीव गांधी की करीबी तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित ने किया था। बिना सच्चाई जाने कांग्रेस से कंधे से कंधा मिलाते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता रिजु दत्ता ने इसके लिए पीएम मोदी पर हमला बोला। दत्ता ने दावा किया कि पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए जल्दबाजी में दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया। छत गिरने से हुई क्षति के लिए वह “सीधे तौर पर जिम्मेदार” हैं।

हकीकत – जब इसकी पड़ताल की तो प्रियंका और खड़गे का बयान उनके लिए ही बूमरैंग बन गया। मोदी सरकार की नहीं, वरन कांग्रेस सरकार के घटिया निर्माण कार्य और भ्रष्ट मॉडल की पोल खुल गई। इंडी गठबंधन से ये झूठ केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू के दौरे के साथ ही बेपर्दा हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट का दौरा करने के बाद नायडू ने स्पष्ट किया कि पीएम मोदी ने जिसका उद्घाटन किया था, वह दूसरी बिल्डिंग थी। जो हिस्सा गिरा है, उसका निर्माण तो मनमोहन सिंह सरकार के दौरान 2009 में हुआ था। इंडी गठबंधन नेताओं द्वारा फैलाए गए फेक न्यूज पर इंटरनेट यूजर्स ने उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स को सामने रखकर करारा प्रहार किया है।

 

झूठ नंबर-4
अयोध्या में राम लला के मंदिर की छत टपकने की बात झूठी निकली
24 जून 2024
मोदी सरकार को बदनाम करने में तुले इन लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर को भी नहीं छोड़ा। यह झूठ फैलाया गया कि पीएम मोदी ने 22 जनवरी को जिस राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की, वह तो पहली बारिश में ही टपकने लगा है। छत टपकने का आरोप भी मंदिर के किसी दूसरे हिस्से पर नहीं, बल्कि गर्भ गृह पर लगाया गया, जहां राम लला की दिव्य-भव्य मूर्ति विराजमान है।

हकीकत – राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जांच की तो झूठ से सारे पर्दे हट गए। उन्होंने बताया कि पानी आने पीछे वजह यह है कि अभी मंदिर की दूसरी मंजिल पर निर्माण काम चल रहा है। जिससे इसकी छत पूरी तरह खुली है। इसलिए वहां पानी भर गया। इस तरह खुले फर्श पर पानी टपक सकता है। लेकिन गर्भगृह की छत टपकने की बात नितांत कपोल-कल्पित है। लेकिन अगले महीने के अंत तक दूसरी मंजिल की छत का काम भी पूर्ण कर लिया जाएगा।

झूठ नंबर-3
नवनिर्मित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की चारदीवारी ढह गई
23 जून 2024
राम मंदिर की छत टपकने से पहले अयोध्या में ही कांग्रेस और लेफ्ट लिबरल ने यह झूठ फैलाया कि पीएम मोदी ने जिस अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था, उसकी चारदीवारी ढह गई है। कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, बीजेपी ने प्रभु राम की अयोध्या में भी भ्रष्टाचार कर दिया। अयोध्या रेलवे स्टेशन का 20 मीटर लंबा बाउंड्री वॉल ढह गया है। इस स्टेशन का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 6 महीने पहले किया था। ये टूटा हुआ बाउंड्री वॉल BJP के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है।

हकीकत – कांग्रेस के इस झूठे चेहरे को पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने बेनकाब कर दिया। पीआईबी ने इसे भ्रामक बताया और स्पष्ट किया कि ढहा हुआ हिस्सा नए स्टेशन के बुनियादी ढांचे का नहीं है, बल्कि यह पुराने स्टेशन क्षेत्र का है। पीआईबी ने बताया कि दीवार एक निजी व्यक्ति द्वारा खुदाई कार्य और जलभराव के कारण ढह गई थी। फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एक वीडियो में दावा किया गया है कि हाल ही में उद्घाटन किए गए नए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की चारदीवारी ढह गई है। यह बिल्कुल बेबुनियाद है।”

झूठ नंबर-2
मुंबई के अटल सेतु में दरार की दलील झूठी निकली
22 जून 2024
मोदी सरकार के खिलाफ लगातार झूठ फैला कांग्रेस ने फिर अटल सेतु में दरार को लेकर झूठ परोसा। दरअसल मोदी सरकार ने देश का सबसे लंबा समुद्री पुल बनाया, ये उपलब्धि कांग्रेस को हजम नहीं हुई और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अटल सेतु की गुणवत्ता पर सवाल दिए। आरोप लगाया गया कि सेतु में दरार आ गई है। लेकिन मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने इन आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया।

हकीकत – प्राधिकरण ने साफ कहा कि अटल सेतु ब्रिज के मुख्य हिस्से में कहीं कोई दरार नहीं है। इसके बारे में सिर्फ अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसकी हकीकत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया। कांग्रेस के झूठ पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी साफ कहा कि अटल सेतु पर न कोई दरार है और ना ही उसे कोई खतरा है। कांग्रेस ने जो झूठ फैलाया है, असल में वो तस्वीर एप्रोच रोड की हैं। कांग्रेस पार्टी ने झूठ के सहारे ‘दरार’ का एक लंबा प्लान बना लिया है।

 

झूठ नंबर-1
‘स्टॉक मार्केट स्कैम’ का कांग्रेसी गुब्बारा फूटा, निवेशक मालामाल
3 जून 2024
कांग्रेस की झूठ की फैक्ट्री में उफान इसी माह के शुरुआत में लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल के साथ ही गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर जयराम नरेश ने कथित ‘स्टॉक मार्केट स्कैम’ को लेकर झूठा नैरेटिव गढ़ा। राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उनके मित्र मीडिया ने मिलकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े ‘स्टॉक मार्केट स्कैम’ की साजिश रची। झूठ की इंतेहा देखिए कि राहुल गांधी ने इसके लिए JPC गठित कर ‘क्रिमिनल एक्ट’ की जांच तक करने की मांग कर डाली।

हकीकत –  शेयर बाजार की नित-नई छलांगे असलियत का गवाह बन रही हैं। लोकसभा चुनाव नतीजों से एक दिन पहले 3 जून को सेंसेक्स 2,777 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 और निफ्टी 808 पॉइंट चढ़कर 23,338 पर पहुंचा। तीसरी बार मोदी सरकार के गठन के बाद 10 जून को बाजार को शानदार बूस्ट मिला और सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार निकला। 25 जून को सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 78,000 के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। जो राहुल लाखों निवेशकों के डूबने का आरोप लगा रहे थे, वास्तव में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद करोड़ों निवेशक मालामाल हो रहे हैं। दैनिक ट्रिब्यून के अनुसार शेयर बाजार आल टाइम हाई पर है और सैंसेक्स 80 हजारी बनने की ओर है।

Expose

 

 

Leave a Reply