Home नरेंद्र मोदी विशेष प्रधानमंत्री आवास योजना ने कैसे पूरी की एक मां के मन की...

प्रधानमंत्री आवास योजना ने कैसे पूरी की एक मां के मन की आस? वीडियो देखिए

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने तीन साल में करोड़ों लोगों के जीवन को खुशियों से भर दिया है। इसका जीता-जागता उदाहरण हैं रामरती देवी। लखनऊ के एक कार्यक्रम में जब उस बुजुर्ग मां को पीएम मोदी ने अपने हाथों से प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र सौंपा तो वो भाव-विह्वल हो गईं। वो इतनी गदगद थीं कि मंच पर ही अपने सपनों की दुनिया में खो गईं। उन्हें विश्वास ही नहीं हो पा रहा था कि उनके सपनों का घर देश के प्रधानमंत्री स्वयं उन्हें उनके हाथों से सौंप रहे हैं।

वो मां समझ नहीं पा रही थी कि उनके परिवार का जीवन बदलने के लिए वो प्रधानमंत्री जी का कैसे अभिनंदन करें? जिसने उनका सपना पूरा किया है, उसकी प्रशंसा में क्या कहें? उसके चेहरे पर उत्साह की चमक साफ झलक रही थी। उस बूढ़ी मां की आंखों में आनंद और गर्व देखकर स्वयं पीएम मोदी भी काफी प्रसन्न थे। इसी दौरान रामरती देवी के मुंह से जो चंद शब्द निकले उसने प्रधानमंत्री को भी बहुत प्रभावित किया। उस मां का आग्रह था कि प्रधानमंत्री जी उनके बच्चों की शादी में उनके घर अवश्य पधारें। बुजुर्ग महिला की आंखों से गजब की मासूमियत और अधिकार का भाव था। वो हर हाल में अपने निमंत्रण पर प्रधानमंत्री से आश्वासन लेकर ही मंच छोड़ना चाहती थी। जिस किसी ने भी इस क्षण को देखा वो देखता ही रह गया। किसी के लिए भी पूरी घटना को शब्दों में बताना मुश्किल है।

मन की आस पूरा होने पर प्रधानमंत्री के सामने कैसी रही उस मां की प्रतिक्रिया ? देखिए पूरा वीडियो-

Leave a Reply